रायपुर: नागरिकता संशोधन कानून CAA और NRC (National Resgister Of Citizens) को लेकर पूरे देश के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. CAA को लेकर हिंसा कर रहे लोगों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बयान दिया था जिसे छत्तीसगढ़ के स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव ने गलत बताया है.
क्या भाजपा ने पहले ही कानून, व्यवस्था और न्यायपालिका को छोड़ दिया है: टीएस सिंहदेव - CAA पर सिंहदेव का बयान
योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ और राज्य के अन्य इलाकों में हुई हिंसा को गलत बताया है. उन्होंने हिंसा में शामिल लोगों से बदला लेने की बात कही है. इस पर मंत्री टीएस सिंहदेव ने पलटवार किया है.
![क्या भाजपा ने पहले ही कानून, व्यवस्था और न्यायपालिका को छोड़ दिया है: टीएस सिंहदेव योगी आदित्यनाथ बयान पर सिंहदेव का पलटवार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5433119-thumbnail-3x2-ts.jpg)
योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ और राज्य के अन्य इलाकों में हुई हिंसा को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि राज्य में सरकारी संपत्ति को जिसने नुकसान पहुंचाया है उसकी संपत्ति जब्त की जाएगी और इसी संपत्ति को बेचकर इस नुकसान की भरपाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि हिंसा में शामिल लोगों की पहचान वीडियो, सीसीटीवी फुटेज के जरिए की गई है. 'हम उनसे बदला लेंगे'
सीएम के इस बयान पर पलटवार करते हुए टीएस सिंहदेव ने कहा है कि किसी राज्य के मुख्यमंत्री को इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो कोई भी हिंसा में शामिल है चाहे फिर वो प्रदर्शनकारी हो, भाजपा कार्यकर्ता हो या पुलिस हो किसी के लिए भी इतने "हल्के" शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए. उन्होंने ट्वीट कर पूछा है कि क्या भाजपा ने पहले ही कानून, व्यवस्था और न्यायपालिका को छोड़ दिया है?