छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में 13 जनवरी तक मिल सकती है कोरोना वैक्सीन: सिंहदेव - कोरोना वैक्सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सभी स्वास्थ्य मंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत की. कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कई जानकारियां दी और मंत्रियों से जानकारियां मांगी. सिंहदेव ने प्रदेश में समस्याओं को लेकर कई जानकारियां दी. सिंहदेव ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर एयर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था होनी चाहिए.

ts-singhdeo-talks-with-union-minister-dr-harsh-vardhan-regarding-corona-vaccination-in-raipur
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : Jan 7, 2021, 6:08 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 11:48 AM IST

रायपुर:केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी शामिल हुए. डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि हमारे देश में एक्टिव केसेस भले ही बढ़े हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर अब भी औसतन 1.45 प्रतिशत पर है. संक्रमण से रिकवरी दर 96.36 प्रतिशत बनी हुई है.

13 जनवरी तक मिल सकती है कोरोना वैक्सीन

पढ़ें: न्यू कोरोना स्ट्रेन : भारत में 73 हुई संक्रमितों की संख्या

इस दौरान डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि विश्व में एक बेहतर रिकवरी दर मानी जा रही है. केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि 18.50 लाख डेडिकेटेड बेड्स, 12,673 क्वॉरेंटाइन सेंटर, 2300 से अधिक लैब्स और प्रतिदिन 10 लाख से ज्यादा कोरोना जांच की गई है. 8 तारीख को देशभर में (हरियाणा, उत्तरप्रदेश और अरुणाचल को छोड़कर) ड्राई रन करने की तैयारी है. राज्य सरकारें इसके लिए तैयार रहें. टेस्टिंग, ट्रैकिंग और आइसोलेशन जारी रखें. नये स्ट्रेन पर रणनीति बनाकर कार्य करने, कोविशिल्ड और को-वैक्सीन पर चर्चा की गई.

पढ़ें: घबराएं नहीं...बर्ड फ्लू का है इलाज, जानें कैसे बचें ह्यूमन ट्रांसमिशन से

'फ्रंटलाइन वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा'

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए फ्रंटलाइन वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. केंद्र से प्राप्त आवश्यक उपकरणों और लंबित आवेदनों पर चर्चा की. राज्य में वैक्सीनेशन और प्रतिभागियों को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. सुदूर आदिवासी क्षेत्र आवागमन की असुविधा है. उनपर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

सिंहदेव ने कहा कि ऐसे क्षेत्रों में चुनाव के दौरान भी एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था रखी जाती है. हमें वैक्सीनेशन के दौरान भी इसे उपलब्ध करवाना चाहिए. ड्राई रन के समय सुकमा और कोंटा में कनेक्टिविटी को लेकर असुविधा हुई है. सिंहदेव ने केंद्रीय मंत्री को कई जानकारियां दी. सिंददेव ने निराकरण पर सोलर डायरेक्ट ड्राइव जैसे सुझाव दिए.

वैक्सीनेशन और संक्रमण पर स्पष्टता की जरूरत

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि वैक्सीनेशन और संक्रमण को लेकर अलग-अलग परिस्थितियों में क्या करना उचित होगा. सिंहदेव ने कहा कि इस विषय में अभी तक गाइडलाइन्स को लेकर स्पष्टता नहीं प्राप्त हुई है. केंद्र सरकार से इसे स्पष्ट रूप से जल्द बताने की बात कही.

वैक्सीनेशन का ड्राई रन पूरा

स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बातचीत की. सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश में वैक्सीनेशन और ड्राई रन अपने स्तर पर पूर्ण हो चुकी है. 1 हजार 349 केंद्रों में टीकाकरण किया जाएगा. प्रत्येक केंद्रों में 1 दिन में 100 की क्षमता में टीकाकरण होने हैं. अबतक 2 लाख 67 हजार 399 लोगों के नाम दर्ज किए जा चुके हैं. प्रथम चरण में टार्गेटेड ग्रुप रहेगा. प्रारंभिक तौर पर 7 जिलों में तैयारियां हुई थी. बस्तर और सरगुजा संभाग के 10 जिलों में ड्राई रन किया जा रहा है. सिंहदेव ने कहा कि शेष 11 जिलों में शुक्रवार को ड्राई रन होगा. 7 हजार 116 वैक्सीनेटर तैनात रहेंगे. सभी वैक्सीनेटर की ट्रेनिंग समय के भीतर कर ली गई है.

को-वैक्सीन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणीकरण की जरूरत
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर से इसका प्रमाणीकरण है. जो भ्रांतियां बन रही है. वह को-वैक्सीन के संबंध में है. देश की संस्था ने भारत की वैक्सीन को प्रमाणित किया है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणिकता होना है. फेस 3 के बाद कितना कारगर होगा. इसकी जानकारियां होगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि व्यवस्था, केंद्र स्थापना, गाड़ियां, स्टोरेज के संबंध में चर्चा होगी. वातानुकूलित स्टोरेज का इंतेजाम किया जा रहा है. तमाम सामग्रियों की व्यवस्था पर चर्चा होगी. अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा होगी.
13 तारीख के अंदर वैक्सीन उपलब्ध होने की जानकारी है.

सीजीएमएससी स्टोरेज में रखी जाएगी वैक्सीन

रीजनल स्टोरेज, सीजीएमएससी स्टोरेज और कोल्ड चेन स्थापित हुए हैं. वैक्सीन को सीजीएमएससी स्टोरेज में रखा जाएगा. कमर्शियल वैक्सीन आएगी तो एक साथ दबाव नहीं होगा. कोविन एप कितना कारगर साबित होगा. यह जरूर देखना होगा, क्योंकि पूरी जानकारी इस एप के माध्यम से मिलनी है.

प्रदेश में बर्ड फ्लू की स्थिति और तैयारियां
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हिमाचल राजस्थान गुजरात से लेकर दक्षिणी इलाकों से जानकारी आ रही है. सीमावर्ती क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. कृषि विभाग से भी हमने चर्चा की है. तत्काल जानकारी उपलब्ध कराने की बातें हुई हैं. कोरिया, गौरेला पेंड्रा मरवाही, राजनांदगांव, बीजापुर एक लाइन से सभी क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Last Updated : Jan 8, 2021, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details