छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ग्रामीण विकास के बजट को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा- 'ये दिल मांगे मोर' - ts singhdeo about budget

ग्रामीण विकास के लिए आवंटित राशि को लेकर जब ETV भारत ने प्रदेश के पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव से सवाल किया तो उन्होंने बड़े ही चुटकी भरे अंदाज में इसका जवाब दिया और कहा कि 'ये दिल मांगे मोर'.

ts singhdeo statement on village budget in raipur
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : Mar 6, 2020, 9:42 PM IST

रायपुर:बीते दिनों प्रदेश की भूपेश सरकार ने अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया. वहीं बजट में ग्रामीण विकास के लिए आवंटित राशि को लेकर जब ETV भारत ने प्रदेश के पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव से सवाल किया तो उन्होंने बड़े ही चुटकुले अंदाज में इसका जवाब दिया और कहा कि 'ये दिल मांगे मोर'. उन्होंने कहा कि, 'ग्रामीण विकास के लिए जितनी राशि मिली है उसे लेकर संतोष तो है, लेकिन और ज्यादा प्रावधान होता तो ज्यादा बेहतर होता.'

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान

टीएस सिंहदेव ने कहा कि, 'जितना मिले वह कम महसूस होता है, लेकिन जो संसाधन है घर उसी से चलता है जो उसकी आमदनी है. 1 लाख करोड़ में पंचायत विभाग को 9 हजार कुछ करोड़ मिले हैं. करीब-करीब खर्चे का लगभग 10 प्रतिशत मिला है, तो इतनी बड़ी जिम्मेदारी है कि किस तरह 10 प्रतिशत का बेहतर उपयोग ग्रामीण परिवेश के निर्माण में हम कर सकें.'

'कांग्रेस के विचारों का स्वागत है'

उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी ने जो चालू किया है, हम उसको आगे ले जा रहे हैं तो उनको खुशी होनी चाहिए. जो हम कर रहे हैं, वह जो करके आए हैं हम उसे आगे बढ़ा रहे हैं. मिलकर काम करने की भावना होनी चाहिए और अच्छे इनिशिएटिव से जो किया जा सकता हैं, हम नहीं सोच पा रहे हैं तो उनका विचारों का स्वागत है. समाज से भी हम चाहेंगे कि वह भी हमें बताएं, सुझाव दें कि और क्या किए जा सकता है. मुझे नहीं लगता है कि इस योजना को इंडिया में इस रूप से कहीं भी लिया गया होगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details