रायपुर: भारतीय पासपोर्ट पर कमल के निशान को लेकर सदन में बवाल मच गया है. इसे लेकर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट किया है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि पासपोर्ट से राष्ट्रीय चिन्ह हटाकर कमल का फूल लगाया जा रहा है.
भारतीय पासपोर्ट पर राष्ट्रीय चिन्ह की जगह ले रहा बीजेपी का कमल: टीएस सिंहदेव - सिंहदेव ने तंज कसा
पासपोर्ट पर चिन्ह बदलने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर विरोध किया है. उन्होंने इसे लेकर बीजेपी पर आरोप लगाया है.
टीएस सिंहदेव का बयान
पढ़े:पासपोर्ट पर कमल का निशान, विदेश मंत्रालय ने दी सफाई
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इसे लेकर सफाई दी है कि यह बदलाव सुरक्षा को देखते हुए किया गया है. जिसपर सिंहदेव ने तंज कसा है कि 'सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो हम सभी ने नए करेंसी नोटों में बहुत कुछ देखा जो हाईटेक चिप्स से लैस थे'.