रायपुर: बीते साल के साथ ये साल भी कांग्रेस पार्टी के लिए अच्छा नहीं दिख रहा है. अहमद पटेल, मोतीलाल वोरा जैसे दिग्गज नेताओं के बाद एक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री माधव सिंह सोलंकी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके निधन के समाचार से कांग्रेसी खेमे में शोक की लहर है. उनके निधन के बाद विभिन्न राज्यों से वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमदाबाद पहुंच उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
सोनिया गांधी का प्रतिनिधित्व करते हुए टीएस सिंहदेव ने माधव सिंह सोलंकी को दी श्रद्धांजलि पढ़ें: छत्तीसगढ़ की वो हस्तियां जिन्होंने 2020 में दुनिया को कहा 'अलविदा'
कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी का प्रतिनिधित्व करने पहुंचे टीएस सिंहदेव
छत्तीसगढ़ सरकार में स्वास्थ्य और पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस भवन, अहमदाबाद में माधव सिंह सोलंकी को श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा सिंहदेव किन्हीं कारणों से अहमदाबाद पहुंचने में असमर्थ कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने कांग्रेस अध्यक्षा के भेजे गए सांत्वना पत्र और राहुल गांधी के भेजे सांत्वना पत्र माधव सिंह सोलंकी के बेटे भरत सिंह सोलंकी को दिए. भरत सिंह सोलंकी सांत्वना पत्र को पढ़ा और माधव सिंह सोलंकी का स्मरण किया.
टीएस सिंहदेव ने माधव सिंह सोलंकी को दी श्रद्धांजलि पढ़ें: एक युग का अंत: राजकीय सम्मान के साथ मोतीलाल वोरा का अंतिम संस्कार आज, वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद
'माधव सिंह ने जीवन जनकल्याण में समर्पित कर दिया'
टीएस सिंहदेव ने माधव सिंह सोलंकी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन जनकल्याण में समर्पित कर दिया. वे एक सच्चे जनसेवक थे, उनका निधन देश और राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है.
अहमदाबाद में माधव सिंह सोलंकी को श्रद्धांजलि दी टीएस सिंहदेव ने माधव सिंह सोलंकी को श्रद्धांजलि दी