छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुरः नेशनल ट्रेड एक्सपो में पहुंचे टीएस सिंहदेव, कहा- रोजगार को मिलेगा बढ़ावा - नेशनल ट्रेड एक्सपो

रायपुरः शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में पांच दिवसीय नेशनल ट्रेड एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. ये आयोजन फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स छत्तीसगढ़ चेंबर की ओर से किया जा रहा है. जिसमें स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने शिरकत की.

टीएस सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़

By

Published : Feb 17, 2019, 5:16 PM IST

Updated : Feb 18, 2019, 11:51 AM IST

बीटीआई ग्राउंड में 15 फरवरी से 19 फरवरी तक ये पांच दिवसीय नेशनल ट्रेड एक्सपो का आयोजन हो रहा है. टीएस सिंहदेव ने ट्रेड एक्सपो में लगे स्टॉल का अवलोकन कर वहां के आयोजन की तारीफ की.

VIDEO: नेशनल ट्रेड एक्सपो में पहुंचे टीएस सिंहदेव

टीएस सिंहदेव ने कहा कि इस एक्सपो में उद्योगों और बेरोजगारों को रोजगार मिलने के अवसरों के बारे में बताया जा रहा है. इसका आयोजन काफी शानदार है. टीएस सिंहदेव ने कहा कि राज्य सरकार को राजस्व बढ़ाने में इस एक्सपो से काफी मदद मिलेगी.
नेशनल ट्रेड एक्सपो में इंडियन आइडल फेम नेहा चौहान ने अपने गीतों से समा बांधा और फैशन शो का भी आयोजन हुआ. इस आयोजन में जिसमें बॉलीवुड का ग्रुप डांस आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा. बॉलीवुड ग्रुप डांस के मॉडल ने रैंप पर जलवे बिखेरे. कार्यक्रम की एंकरिंग सेलिब्रिटी एंकर मिस इंडिया एशिया पेसिफिक 2018 अभिलाषा अग्रवाल ने की.
Last Updated : Feb 18, 2019, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details