रायपुर :प्रदेश में यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम लागू करने की कवायद तेज हो गई है. इसके लिए दूसरे राज्यों जैसे राजस्थान, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु की स्वास्थ्य सेवाओं का अध्ययन किया जाएगा. साथ ही उनके आंकड़े इकट्ठे किए जाएंगे, जिसके आधार पर यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम को शुरू किया जाएगा.
खासकर राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुरू की गई स्वास्थ्य सेवाओं पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव की नजर बनी हुई है. उन्होंने बताया कि, 'राजस्थान की स्वास्थ्य सेवाओं की काफी तारीफ की गई है, इसलिए वहां का दौरा करना काफी आवयश्यक है'.