रायपुर: राजधानी रायपुर में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज और कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग हरकत में है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने बंगले पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई. समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से कोरोना की तीसरी लहर और डेंगू के विषयों पर चर्चा की गई. इसको लेकर सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि बैठक में डेंगू और संभावित थर्ड कोरोना की लहर को लेकर समीक्षा बैठक की गई. बैठक में अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है. मंत्री ने कहा कि सामान खरीदने के लिए भी केंद्र सरकार से 514 करोड़ की राशि 60 फीसदी से 40 फीसदी के अनुपात में उपलब्ध होगी. राज्य सरकार के बजट से भी हमें राशि मिल गई है. जिसको वेंटिलेटर और जरूरी सामानों पर खर्च किया जाएगा.
डेंगू को लेकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत
रायपुर में डेंगू के मामले हैं. इसकी भी समीक्षा हुई. प्रदेश में इस वक्त 375 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं. 375 में से 313 मरीज सिर्फ रायपुर में मिले हैं. रायपुर के लिए बहुत चिंता की बात है. स्वास्थ्य विभाग प्रमुख ने कलेक्टर और नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर एक बड़े अभियान की आवश्यकता पर चर्चा की है. क्योंकि जब तक नागरिक इसमें सहयोग नहीं करेंगे. अभियान में दिक्कत होगी.