रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की नाराजगी खत्म हो गई है. विधायक बृहस्पति सिंह के अपने बयान पर खेद जताने के बाद टीएस सिंहदेव ने भी अपने गिले-शिकवे खत्म कर लिए. उन्होंने कहा कि अगर भावावेश में किसी को ठेस पहुंची है, तो क्षमा करें. इधर इसके पहले बृहस्पति सिंह ने भी अपने बयान पर अफसोस जताते हुए कहा था कि उन्होंने भावुकतावश बयान दे दिया था.
टीएस बाबा की नाराजगी खत्म बृहस्पति मामले में सरकार के रुख से सिंहदेव आगबबूला: सदन से किया बहिर्गमन, विपक्ष ने कहा बिखर गई है सरकार
मान गए बाबा
इधर बृहस्पति सिंह के बयान के बाद टीएस सिंहदेव को विधानसभा से अपने मंत्रिमंडल के साथियों का फोन आया, जिसके बाद वे अपने शासकीय आवास से विधानसभा के लिए रवाना हुए. विधानसभा पहुंचने के बाद उनके चेहरे पर संतोष नजर आया.
टीएस बाबा की नाराजगी खत्म सिंहदेव के समर्थन में सरगुजा की सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता, बृहस्पति सिंह को बर्खास्त करने की मांग
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव आज विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने नहीं पहुंचे थे. वह सुबह से ही अपने आवास में मौजूद थे. इस दौरान उनसे मिलने एक के बाद एक कई समर्थक पहुंच रहे थे. उनके बंगले में समर्थकों का जमावड़ा हो गया था. यह सभी समर्थक सिंहदेव जिंदाबाद के नारे लगाते रहे.
टीएस बाबा की नाराजगी खत्म 'मर्डर' कराने से अगर सिंहदेव बन सकते हैं सीएम, तो उन्हें पद मुबारक: बृहस्पति सिंह