रायपुर: केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोरोना संक्रमण और टीकाकरण पर चर्चा की. छत्तीसगढ़ के हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव भी इस वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए. बैठक में दूसरी लहर पर चर्चा हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ब्लैंक फंगस के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. हर्षवर्धन ने टीकाकरण बढ़ाने पर जोर दिया है.
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर बताया कि मीटिंग में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी और रिकवरी दर पर चर्चा हुई. सिंहदेव ने लिखा कि छत्तसीगढ़ को वैक्सीन उपलब्ध कराने पर जोर दिया जाए. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने गुरुवार को कहा था कि प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीके की कमी है.