रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्हें लोकसभा चुनाव के लिये बनाई गई कांग्रेस की सेंट्रल घोषणा पत्र समिति का संयोजक बनाया गया है. इस कमेटी के चेयरमैन पी चिदंबरम होंगे.
टीएस सिंहदेव को मिली बड़ी जिम्मेदारी: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में मिली हार के बाद भी लोकसभा चुनाव 2024 में बड़ी जिम्मेदारी देने पर टीएस ने कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी का आभार जताया. सिंहदेव ने ट्वीट कर लिखा. "मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने आम चुनाव, 2024 के लिए घोषणापत्र समिति के संयोजक के रूप में मुझे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद की अध्यक्षता में विद्वान सहयोगियों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं. पी चिदंबरम के नेतृत्व में भारत के सपने 'न्याय' की पटकथा लिखने के लिए कांग्रेस हमेशा तैयार है. "