रायपुर: कोरोना महामारी इन दिनों पूरे देश के लिए मुसीबत बना हुआ है. लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों से इसके संबंध में अपडेट ले रहे हैं. इसके लिए शासन-प्रशासन लोगों को लगातार जागरूक भी कर रहा है और सभी तरह की सावधानियां भी बरती जा रही हैं. वहीं सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की.
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि आज पीएम मोदी के साथ चर्चा नहीं हुई, आज छत्तीसगढ़ की बारी नहीं आई. आज 9 राज्यों ने ही पीएम के साथ चर्चा की, जिसमें छत्तीसगढ़ शामिल नहीं था.
बता दें कि पीएम मोदी ने इस चर्चा में कहा कि कोरोना हमारे बीच रहेगा. हमें लॉकडाउन को अपने जीवन के हिस्से के रूप में अपनाकर चलना होगा. नियमों का और कड़ाई से पालन करना जरूरी है. ग्रीन जोन में रहने के बाद भी हम सभी को जागरूकता लाना बेहद जरूरी है, तभी कोरोना से दूरी बनाई जा सकती है. कोरोना को सामाजिक धब्बे के रूप में नहीं लेना चाहिए.