रायपुर: देश में CAA और NRC को लेकर हो रहे विरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि 'भारत को एक मजबूत सरकार की जरूरत है. मोदी महत्व नहीं रखता. मैं वापस जा सकता हूं और एक चाय स्टॉल खोल सकता हूं, लेकिन, देश अब और नहीं सह सकता. पीएम मोदी के इस ट्वीट पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने तंज कसा है.
CAA-NRC: मोदी के ट्वीट पर सिंहदेव का तंज, 'देश जानता है आपके शब्द मायने नहीं रखते' - सिंहदेव ने ट्वीट कर पलटवार किया
टीएस सिंहदेव ने एक ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि 'सर, पूरा देश जानता है कि आपके वादे और शब्द आपके लिए कुछ भी मायने नहीं रखते हैं, लेकिन क्या यह समय के बारे में नहीं है? देश अब और नहीं सह सकता'. पीएम मोदी का ये ट्वीट साल 2014 का है.
मोदी के ट्वीट पर सिंहदेव का तंज
टीएस सिंह ने एक ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि 'सर, पूरा देश जानता है कि आपके वादे और शब्द आपके लिए कुछ भी मायने नहीं रखते हैं, लेकिन क्या यह समय के बारे में नहीं है? देश अब और नहीं सह सकता'.
आज दिल्ली में रैली को संबोधित कर रहे मोदी
बता दें कि दिल्ली के रामलीला मैदान में पीएम मोदी की आज धन्यवाद रैली है. उसके पहले ही पीएम मोदी ने ट्वीट किया, जिसपर सिंहदेव ने ट्वीट कर पलटवार किया.
Last Updated : Dec 22, 2019, 4:20 PM IST