छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अमित शाह पर साधा निशाना - सिंहदेव का शाह पर निशाना

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में बयान दिया कि दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय ने दिल्ली के दंगाइयों की पहचान फेस डिटेक्शन सॉफ्टवेयर के जरिए शुरू की है. जिसपर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है.

ts singh deo tweet on amit shah
सिंहदेव का शाह पर निशाना

By

Published : Mar 11, 2020, 9:51 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 11:18 PM IST

रायपुर:स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि दंगाइयों ने दिल्ली में बाहर से प्रवेश किया था. क्या यह अपराध बोध बोल रहा है या उन 'जो कपड़ों से पहचान लेता है?'

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को संसद में बयान दिया कि दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय ने दिल्ली के दंगाइयों की पहचान फेस डिटेक्शन सॉफ्टवेयर के जरिए शुरू की है, जो धर्म या कपड़ों के आधार पर अंतर नहीं करता है. शाह ने कहा कि सॉफ्टवेयर में मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य के माध्यम से एकत्र किए गए लोगों के डेटा हैं, शाह ने कहा कि 100 से अधिक उपद्रवी की पहचान की जा चुकी है.

दिल्ली हिंसा पर विपक्ष के सवालों के जवाब देते हुए, शाह ने कहा, "फेस आइडेंटिफिकेशन सॉफ्टवेयर की मदद से, दंगाइयों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यह सॉफ्टवेयर धर्म या कपड़ों के आधार पर अंतर नहीं करता है.

Last Updated : Mar 11, 2020, 11:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details