छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ETV BHARAT IMPACT: सिंहदेव ने की गर्भवती से बात, अधिकारियों को इंतजाम सुधारने के निर्देश - रायपुर न्यूज

क्वॉरेंटाइन सेंटर में गर्भवती महिलाओं को सुविधा न मिलने की खबर पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने संज्ञान लिया है. सिंहदेव ने फौरन महिला से बात की है और हाल जाना है. इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है. ETV भारत ने गर्भवती महिलाओं को सुविधा न मिलने की खबर प्रमुखता से दिखाई थी.

Minister TS Singhdev
मंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : Jun 16, 2020, 8:19 PM IST

रायपुर:एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में गर्भवती महिलाओं को सुविधा न मिलने की खबर पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने संज्ञान लिया है. सिंहदेव ने फौरन महिला से बात की है और हाल जाना है. इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वहां जाएं और महिला का हाल जाने. इसके साथ ही डॉक्टर को भी क्वॉरेंटाइन सेंटर जा कर महिला का चेकअप करने के निर्देश दिए हैं.

टीएस सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़

महिलाओं और बच्चों को दूध के साथ अन्य सामान पहुंचाने का निर्देश भी स्वास्थ्य मंत्री ने दिया है. विभाग की तरफ के अलावा निजी तौर पर भी उन्होंने सहायता उपलब्ध कराने की बात कही है. सिंहदेव ने महिला को अपना फोन नंबर भी दिया है और किसी भी मुश्किल के बारे में जानकारी देने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में महिला को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. खबर दिखाए जाने के 30 मिनट के अंदर स्वास्थ्य मंत्री ने एक्शन लिया है.

पढ़ें-EXCLUSIVE: राजधानी के क्वॉरेंटाइन सेंटर में गर्भवती परेशान, बच्चियों को खाना नहीं मिलने का आरोप

महिला को नहीं मिल रही थी दवाईयां

यहां प्रयास हॉस्टल में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. पति के कोविड19 संक्रमित पाए जाने के बाद यहां लगाई गई एक सात माह की गर्भवती महिला को अलग से जो सुविधा मिलनी चाहिए, वो नहीं मिल पा रही है. यहां तक कि उन्हें गर्म पानी के लिए भी मोहताज होना पड़ा रहा है. महिला ने ETV भारत से फोन पर बात की. उसने बताया कि उसके पति वार्ड ब्वॉय हैं. वे संक्रमित हुए तो उसके बाद परिवार के सदस्यों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया. उनके साथ छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने संज्ञान लिया है.

राजधानी के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाली महिला ने ETV भारत से बातचीत में आरोप लगाया है कि सेंटर में उन्हें न तो दवा मिल रही है और न ही कोई डॉक्टर देखने आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details