रायपुर:एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में गर्भवती महिलाओं को सुविधा न मिलने की खबर पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने संज्ञान लिया है. सिंहदेव ने फौरन महिला से बात की है और हाल जाना है. इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वहां जाएं और महिला का हाल जाने. इसके साथ ही डॉक्टर को भी क्वॉरेंटाइन सेंटर जा कर महिला का चेकअप करने के निर्देश दिए हैं.
महिलाओं और बच्चों को दूध के साथ अन्य सामान पहुंचाने का निर्देश भी स्वास्थ्य मंत्री ने दिया है. विभाग की तरफ के अलावा निजी तौर पर भी उन्होंने सहायता उपलब्ध कराने की बात कही है. सिंहदेव ने महिला को अपना फोन नंबर भी दिया है और किसी भी मुश्किल के बारे में जानकारी देने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में महिला को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. खबर दिखाए जाने के 30 मिनट के अंदर स्वास्थ्य मंत्री ने एक्शन लिया है.