छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आयकर विभाग और रायपुर पुलिस के टकराव पर बोले सिंहदेव 'तनाव की स्थिति नहीं होनी चाहिए' - आयकर विभाग और रायपुर पुलिस में टकराव

दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम और रायपुर पुलिस के बीच तनातनी देखने को मिल रही है. रायपुर पुलिस ने शुक्रवार सुबह आयकर विभाग की गाड़ियां जब्त कर ली है.

ts singh deo, health minister
टी एस सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री

By

Published : Feb 28, 2020, 12:50 PM IST

रायपुर:दिल्ली से आई आयकर विभाग टीम और रायपुर पुलिस के बीच तनातनी अब खुलकर सामने आने लगी है. शुक्रवार सुबह पुलिस की टीम ने आयकर विभाग की गाड़ियां जब्त कर ली.

टी एस सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री

आपको बता दें कि, आयकर विभाग की 20 गाड़ियों को पुलिस विभाग ने जब्त किया और उसे रायपुर पुलिस लाइन में खड़ा किया है. पुलिस का पक्ष है कि, गाड़ियां नो पार्किंग में खड़ी थी इसके बाद उन्हें उठा लिया गया है. राजधानी समेत भिलाई, दुर्ग और बिलासपुर में आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई जारी है. यह टीम दिल्ली से आई हुई है. तकरीबन 100 से अधिक लोगों की टीम है. सभी गाड़ियों में अलग-अलग तरीके के परिचय लिखे हुए थे.

स्वास्थ्य मंत्री टीएससिंह देव ने इस पूरे मामले पर कहा है कि, 'तनाव कि यदि स्थिति है तो वह खुलकर इस तरीके से सामने नहीं आनी चाहिए हम सार्वजनिक जीवन में जीते हैं तो हमें कई चीजों का ख्याल रखना चाहिए जो भी चीजें हो रही हैं वह स्वस्थ तरीके से हो यही हम सभी के लिए अच्छा है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details