छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जूनियर डॉक्टर्स की होगी काउंसलिंग, सिखाएंगे मरीजों से कैसा करें व्यवहार

जूनियर डॉक्टर्स के खराब व्यवहार पर सिंहदेव ने कहा कि उन्हें समझाया जाएगा की कैसे व्यवहार करें.

स्वास्थ्य मंत्री मंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : Jul 24, 2019, 5:06 PM IST

रायपुर :मरीजों के परिजनों और जूनियर डॉक्टर्स के बीच विवाद और मारपीट की शिकायतों पर स्वास्थ्य मंत्री मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि, 'जूनियर डॉक्टर्स की काउंसिलिंग की जाएगी, साथ ही उन्हें समझाया जाएगा की मरीजों और उनके परिजनों से किस तरह का व्यवहार करें'.

जूनियर डॉक्टर्स के खराब व्यवहार पर सिंहदेव का बयान

दरअसल, प्रदेश के सबसे व्यस्तम अस्पताल मेकाहारा के जूनियर डॉक्टर की शिकायत आए दिन आती रहती है कि वे मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने ठोस कदम उठाया है. विभाग की ओर से जूनियर डॉक्टर्स की काउंसलिंग की जाएगी और मरीजों से व्यवहार ठीक करने को कहा जाएगा.

जूनियर डॉक्टर्स और मरीज के बीच तनाव की स्थिति
जूनियर डॉक्टर्स के व्यवहार पर मंत्री सिंहदेव का कहना कि, 'हमनें महसूस किया है कि जूनियर डॉक्टर्स और मरीज दोनों तनाव की स्थिति में रहते हैं. इसकी वजह ये है कि मेकाहारा में मरीज के साथ-साथ परिजन भी ऑपरेशन थिएटर तक पहुंच जाते हैं, जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इसीलिए हमने काउंसिलिंग कर ये निर्णय लिया है कि एक ऐसा रूम बनाएंगे, जहां सिर्फ मरीज जा सकेंगे परिजन नहीं'.

स्टाइ पंड पर सिंहदेव का बयान
वहीं जूनियर डॉक्टर्स के स्टाइ पंड को लेकर उन्होंने कहा कि, 'उसे बढ़ाने की मंजूरी दे दी गई है. इसे जल्द ही लागू भी कर दिया जाएगा. साथ डॉक्टरों को उनके व्यवहार को सही करने के लिए कहा जाएगा'. बता दें कि मेकाहारा से लगातार जूनियर डॉक्टर्स के व्यवहार को लेकर शिकायतें मिलती रहती हैं. मरीजों का कहना है कि, 'जूनियर डॉक्टर ठीक से व्यवहार नहीं करते हैं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details