छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हमारी टीम के कप्तान भूपेश बघेल, उनके हिसाब से काम करना होगा: सिंहदेव

धमतरी के युवक हरदेव की आत्मदाह की कोशिश के बाद छत्तीसगढ़ में सियासत गरमा गई है. बघेल सरकार में बड़ा कद रखने वाले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का नाम आधिकारिक बयान देने वाले मंत्रियों में शामिल नहीं है. ETV भारत से इंटरव्यू के दौरान सिंहदेव ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल उनकी टीम के कप्तान हैं. उन्हें जो जिम्मेदारी दी जाएगी, वे निभाएंगे.

By

Published : Jul 1, 2020, 3:41 PM IST

Updated : Jul 1, 2020, 6:01 PM IST

ts singndev
टीएस सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़

भोपाल : छत्तीसगढ़ की सियासत धमतरी के युवक हरदेव की आत्मदाह की कोशिश के बाद गरमा गई है. स्वास्थ्य मंत्री और सरकार में बड़ा कद रखने वाले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का नाम आधिकारिक बयान देने वाले मंत्रियों में शामिल नहीं है. इसपर सिंहदेव ने कहा कि, 'ये एक टीम गेम है, हमारी टीम के कप्तान भूपेश बघेल हैं और उनके हिसाब से काम करना होगा. जो जिम्मेदारी मिलेगी, उसे निभाना है. हम साथ में काम कर रहे हैं. इसे दूसरे रूप में नहीं देखना चाहिए'.

टीएस सिंहदेव से ETV भारत की बातचीत

उन्होंने युवक के आत्मदाह की कोशिश के बाद एक ट्वीट किया था. कयास लगाए जाने लगे कि सिंहदेव ने इसी मुद्दे पर ट्वीट किया है. जबकि सरकारी बयान में ये कहा गया कि हरदेव मानसिक रूप से बीमार था. हरदेव का मानसिक रूप से बीमार बताने पर विपक्षी पार्टियों ने भी सरकार का आड़े हाथ लिया है.

ये नई व्यवस्था है : सिंहदेव

सिंहदेव ने कहा कि कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे और वन मंत्री मोहम्मद अकबर पहले भी कैबिनेट की ब्रीफिंग करते थे. टीएस सिंहदेव ने कहा कि कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे और वन मंत्री मोहम्मद अकबर पहले भी इसके लिए अधिकृत थे. इसी संदर्भ में ये बात आई है कि शासन की तरफ से अब कोई बयान इन्हीं दोनों मंत्रियों की तरफ से आएगा. टीएस सिंहदेव ने कहा कि शासन की तरफ से बयान असल में मुख्यमंत्री की तरफ से आता है. कहा जा रहा है कि मीडिया की तरफ से ये बात आने के बाद अब ये ऐसी व्यवस्था बनाई है कि अब कोई बात इन्हीं दोनों मंत्रियों की तरफ से कही जाएगी.

सिंहदेव ने कहा कि घोषणा-पत्र समिति ने बनाया था. वो पार्टी का घोषणा पत्र है किसी व्यक्ति का नहीं. इसमें काम करने के लिए कहा गया था, तो किया है. बहुत लोगों की रायशुमामरी के बाद इसे बनाया गया है. ये एक टीम गेम है, हमारी टीम के कप्तान भूपेश बघेल हैं और उनके हिसाब से काम करना होगा और जो जिम्मेदारी मिलेगी, उसे निभाना है.

Last Updated : Jul 1, 2020, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details