रायपुर:छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने गुरुवार को कोरोना वायरस को लेकर प्रेस कॉन्फेंस की. इस दौरान उन्होंने कोरोना के लेकर बताया कि, जो विदेश से लोग आ रहे हैं. उनकी रेलवे स्टेशनों पर जांच की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि 'केंद्र सरकार से भी जानकारी ली जा रही है. जो बाहर से लोग आ रहे हैं हम उनकी ऑनलाइन जांच भी कर रहे हैं.
साथ ही सिंहदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि 'एयरपोर्ट से भी स्वास्थ्य विभाग से फोन आ रहे हैं, कि आपके यहां लोग आ रहे हैं इनकी जांच करा लें, जिसे हम रुटीन चेक के अनुसार चेक करा रहे हैं, जिससे लोगों में घबराहट न हो. इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि, पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि कोरोनो के कारण हम होली नहीं मनाएंगे, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि 'हम लोगों में घबराहट न हो इसलिए हम ऐसी सलाह नहीं देंगे. हम लोगों में भय कायम नहीं करेंगे'.
'मुंह पर कपड़ा लगाकर छींके'
सिंहदेव ने कहा कि 'आप होली मत खेलिए मैं ऐसा नहीं कहूंगा, बल्कि मैं कहूंगा कि आप जब छींके या फिर खांसे तो मुंह पर कपड़ा लगाकर छींके, जिससे जो वायरस है, वो फैलेगा नहीं. आप होली खेलिए बल्कि आप अपना बचाव करिए. साथ ही सिंह देव से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि अगर कोई सैंपल देना चाहे, तो उसके लिए क्या प्रावधान है, जिसका जवाब देते हुए सिंहदेव ने कहा कि 'अगर ऐसी बात रहेगी, तो हम ग्रुप में सैंपल ले सकते हैं, जैसे की स्कूल, कॉलेज इससे आसान होगा'.