रायपुर: लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है. इस बीच केंद्र सरकार ने 1 जून से देश में 200 ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसका विरोध स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया है. सिंहदेव ने केंद्र सरकार के इस निर्णय का विरोध करते हुए कहा है कि कोरोना संकट के समय ट्रेनों से आने वाले लोगों से बड़ा खतरा हो सकता है. इसके लिए वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात करेंगे.
सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश में ट्रेनों की व्यवस्थित और राज्य की अनुमति से ही आवाजाही हो. पूरे प्रवासी मजदूरों के वापस आने और क्वॉरेंटाइन सेंटर के खाली होने के बाद ही केंद्र ट्रेन यातायात खोलें .
पीयूष गोयल ने ट्वीट कर दी जानकारी
बता दें कि 1 जून से देश में 200 ट्रेनें चलेगी. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस बात का ऐलान किया है. रेलमंत्री ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि 1 जून से टाइम टेबल के अनुसार प्रतिदिन 200 नॉन एसी ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसके लिए ऑनलाइन टिकट उपलब्ध होगा. इसकी बुकिंग भी जल्द शुरू की जाएगी. आपको बता दें कि अब देश में कुल 15 जोड़ी यानी 30 ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
कब से शुरू होगी बुकिंग ?
गोयल ने बताया कि इन 200 नॉन-एसी ट्रेनों की बुकिंग ऑनलाइन ही शुरू होगी. रेलवे काउंटर से इनमें रिजर्वेशन नहीं हो सकेगा. बुकिंग के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉपोर्रेशन (IRCTC) की वेबसाइट (www.irctc.co.in) या मोबाइल ऐप (IRCTC Rail Connect) का यूज करना होगा. पैसेंजर्स को खाना मिलेगा या नहीं, ये अबतक साफ नहीं है. बताया जा रहा है कि IRCTC ने कैटरिंग के लिए कॉन्ट्रैक्ट लिए हैं.
25 मार्च से बंद कर दी गई थीं ट्रेनें
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए रेलवे ने 25 मार्च से सभी पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को सस्पेंड कर दिया था. सिर्फ जरूरी सामान की सप्लाई के लिए केवल माल और स्पेशल पार्सल ट्रेनें ही चलाई जा रही थीं. एक मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलनी शुरू हुईं. उसके बाद 12 मई को 15 जोड़ी स्पेशल एसी ट्रेनों का संचालन भी शुरू किया गया. पिछले दिनों रेलवे ने 30 जून तक सभी पैसेंजर/मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की बुकिंग कैंसिल कर दी थी. अब 1 जून से स्पेशल ऑपरेशंस के तहत ट्रेनें शुरू की जा रही हैं.