रायपुर:देश के कई जगहों पर नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन जारी है. जिसमें प्रदर्शनकारी सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने आजादी का नारा लगाने वाले को देशविरोधी बता रहे हैं. उन्होंने आजादी के नारे लगानेवालों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी है.
रायपुर: स्वास्थय मंत्री टीएस सिंह देव का यूपी के सीएम योगी पर पलटवार - रायपुर की खबर
स्वास्थय मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया है.
स्वास्थय मंत्री टीएस सिंह देव का यूपी के सीएम योगी पर पलटवार
जिस पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थय मंत्री टीएस सिंह देव ने पटलवार करते हुए कहा कि, ऐसी धमकियां संघ प्रचारकों को डरा सकती हैं, लेकिन गांधी, नेहरू, भगत सिंह, पटेल, अशफाक, चन्द्रशेखर जैसे 'आजादी' के दीवानों को नहीं.
बता दें कि, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने बीजेपी की सभा को संबोधित करते हुए एलान किया था.