छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंत्रालय जा रही बस को ट्रक ने मारी टक्कर, टला बड़ा हादसा - रायपुर मंत्रालय की बस

हर रोज की तरह ड्यूटी के लिए रवाना हुए सरकारी कर्मचारी उस समय बाल-बाल बच गए जब एक ट्रक ने उनकी बस को टक्कर मार दी. हादसे में एक कर्मचारी को मामूली चोट आई है.

Truck hit the bus going to the ministry IN RAIPUR
मंत्रालय जा रही बस को ट्रक ने टक्कर मारी

By

Published : Feb 8, 2021, 10:55 AM IST

Updated : Feb 8, 2021, 12:03 PM IST

रायपुर:आज सुबह 9:45 बजे रिंग रोड नंबर 1 कुशालपुर चंगोरा भाठाचौक पर सरकारी कर्मचारियों से भरी बस को ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से बस के शीशे टूट गए. हालांकि हादसे में सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं. एक कर्मचारी को मामूली चोट आई है. दुर्घटना होने के बाद रिंग रोड नंबर 1 पर लंबा जाम लग गया.पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद ट्रैफिक जाम क्लियर किया गया. ट्रक ड्राइवर से पुलिस पूछताछ कर रही है.

मंत्रालय जा रही बस को ट्रक ने मारी टक्कर

बस में सवार थे 50 कर्मचारी

रोजाना रायपुर शहर से सिटी बस के माध्यम से अलग-अलग क्षेत्र के कर्मचारी मंत्रालय जाते हैं. जिस समय बस हादसा हुआ उस समय बस में करीब 50 कर्मचारी सवार थे. एक कर्मचारी को मामूली चोट आई है. बाकी सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं.

पढ़ें: सीवरेज लाइन बिछाने के दौरान मिट्टी धंसने से मजदूर की मौत

बड़ा हादसा टला

ट्रैफिक के कारण ट्रक और बस की टक्कर धीमी थी. जिसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया. एक्सीडेंट के बाद बस के कुछ शीशे ही टूटे. ज्यादा किसी को चोट नहीं पहुंची.

कर्मचारियों को किया गया रवाना

मौके पर पहुंची पुलिस ने बस और ट्रक हो हाईवे से हटवाया. मंत्रालय के कर्मचारियों को नवा रायपुर मंत्रालय के लिए रवाना किया गया. ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस ड्राइवर से पूछताछ में जुट गई है.

Last Updated : Feb 8, 2021, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details