रायपुर:राजधानी के टाटीबंध इलाके सरोना ब्रिज पर शुक्रवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया. सरोना ब्रिज के पास ट्रक चालक ट्रक में अचानक आग लग गई. थोड़ी देर में आग ने बड़ा रूप ले लिया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को कॉल करके इसकी जानकारी दी. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया. इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है. करीब 45 मिनट तक लपटों की वजह से ट्रक के सामने का हिस्सा बुरी तरह से जल गया.
केंद्र के CoWIN पोर्टल के साथ छत्तीसगढ़ में CG Teeka एप, राजनीति शुरू
आग बुझाने के दौरान टायर हुआ ब्लास्ट
फायर ब्रिगेड टीम आग बुझाने का काम कर रही थी तभी ट्रक के सामने के टायर आग की वजह से ब्लास्ट हो गया. सुरक्षित दूरी पर होने की वजह से फायर फाइटर्स बच गए. रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने बताया कि ये ट्रक पंजाब की ओर एक प्लांट के उपकरण को लेकर जा रहा था. रास्ते में यहीं रुककर वो पानी लेने गया और ट्रक में आग लग गई. चंद मिनटों में आग ने बड़ा रूप ले लिया था. बता दें कि रायपुर जिले में लॉकडाउन होने की वजह से रास्तों पर ट्रैफिक नहीं था. वहीं आग लगने की सूचना मिलने पर तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम और ट्रैफिक की टीम मौके पर पहुंची और रास्ते को ब्लॉक किया.