जानकारी के मुताबिक ड्राइवर के नशे में होने की बात सामने आ रही है. चालक को हिरासत में लेकर थाने में भेज दिया गया है. इसके आलावा इस मामले में MTO (मोटर ट्रेनिंग ऑफिसर) को सस्पेंड कर दिया गया है.
VIDEO: वित्त डिप्टी डॉयरेक्टर गिरीश के बंगले में घुसी बस, MTO सस्पेंड, DGP डीएम अवस्थी ने लगाई फटकार - Girish kaale house
रायपुर : वित्त डिप्टी डॉयरेक्टर गिरीश काले के आवास में पुलिस वाहन के अनियंत्रित होकर घुसने का मामला सामने आया है. हालांकि इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन विभागीय चालक की लापरवाही से पुलिस विभान पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. हादसे के बाद डीएम अवस्थी एसपी और टीआई को फटकार लगाते नजर आए.
![VIDEO: वित्त डिप्टी डॉयरेक्टर गिरीश के बंगले में घुसी बस, MTO सस्पेंड, DGP डीएम अवस्थी ने लगाई फटकार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2591969-880-82a75f5d-0924-4939-af36-8e119bbdb56e.jpg)
वित्त डिप्टी डॉयरेक्टर गिरीश के बंगले में घुसी बस
वीडियो
बता दें कि वीआईपी एरिया सिविल लाइन में प्रशासनिक अधिकारी समेत कई दिग्गज मंत्रियों के बंगले मौजूद हैं. गिरीश काले के आवास से ही सटा हुआ घर DGP डीएम अवस्थी का भी है.