रायपुर:आजादी के 75 पर वर्षगांठ को पूरे देश में अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस से पहले रविवार को बाइक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें 4000 से ज्यादा लोग शामिल हुए. इसके बाद रायपुर के गुढियारी स्थित भारत माता चौक पर भव्य महाआरती का आयोजन किया गया. भारत माता की 51 पंडितों ने मंत्रोचार और दीप, धूप, कपूर के साथ संगीत की धुन पर भव्य आरती उतारी. इस कार्यक्रम में रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अलावा शहर के विभिन्न स्थानों से हजारों की संख्या में लोग जुटे. भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री जामवाल भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
रायपुर में बाइक पर निकाली गई तिरंगा
रायपुर में बाइक पर तिरंगा निकाली गई. बाइक रैली के बाद भारत माता की पूजा में सैकड़ों लोग शामिल हुए.
यह भी पढ़ें:आजादी के 75 साल, Har Ghar Tiranga उत्सव में डूबा पूरा देश
मोटरसाइकिल रैली में दिखा देशभक्ति का जज्बा:भारत माता की महाआरती के पहले राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान से विशाल मोटर साइकिल रैली निकाली गई. रैली का नेतृत्व पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने किया. रैली में करीब 4000 मोटर साइकिल चालकहाथों में तिरंगा और भगवा पगड़ी (साफा) पहनकर शहर भ्रमण के लिए निकले. मोटरसाइकिल रैली का जगह-जगह स्वागत हुआ. साइंस कॉलेज मैदान से प्रारंभ हुई रैली 4 घंटे में गुढियारी स्थित भारत माता चौक पहुंची.
भारत माता की आरती में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया. महाआरती के बाद छत्तीसगढ़ के गायक और गायिकाओं द्वारा देशभक्ति गीत का भी आयोजन किया गया. बाइक रैली का आयोजन पूर्व मंत्री राजेश मूणत के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम में भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय विशेष रूप से शामिल हुए.