रायपुर/जांजगीर-चांपा:आजादी की 73वीं वर्षगांठ से एक दिन पहले 14 अगस्त को राजधानी रायपुर और जांजगीर-चांपा में स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौड में स्कूली बच्चों के साथ सांसद, विधायक भी शामिल हुए. रायपुर में हर साल की तरह इस बार भी खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन कर शहीदों को याद किया गया. राजधानी रायपुर के शहीद भगत सिंह चौक से स्वतंत्रता दौड़ की शुरुआत की गई, जो कलेक्ट्रेट होते हुए वापस भगत सिंह चौक पर खत्म हुई.
स्कूली बच्चों के साथ जनप्रतिनिधी भी दौ़ड़े
सुबह से रिमझिम फुहारों के बीच स्कूली बच्चों के साथ सांसद विधायक और महापौर भी दौड़ते नजर आए. इस दौड़ में राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, सांसद सुनील सोनी विधायक, और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक विकास उपाध्याय, और महापौर प्रमोद दुबे, भी बच्चों के साथ में दौड़े. जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय की ओर से आयोजित दौड़ शहीद भगत सिंह चौक से शुरू होकर कलेक्ट्रेट चौक पहुंची और फिर शहीद भगत सिंह चौक तक वापस आई. इस दौड़ का आयोजन नई पीढ़ी को आजादी के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को याद कराने के साथ देश को लगातार प्रगतिशील बनाने कि प्रेरणा दी जाती है.
जनप्रतिनिधियों ने साझा किए अनुभव
रायपुर सांसद सुनील सोनी ने दौड़ के विषय में कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई है. उनमें से एक थे शहीदे-आजम सरदार भगत सिंह. उनके स्मरण में ही चौक का नाम भी रखा गया है. साथ ही 15 अगस्त को पहली बार कश्मीर में तिरंगा झंडा लहराया जाएगा यह भी हमारे लिए बेहद ही खुशी की बात है.
बच्चों को दी बधाई
राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि 'यह दौड़ लोगों में आपसी सद्भावना और एकता प्रदर्शित करता है. साथ ही देश की आजादी में अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले शहीदों को याद करने और इस दौड़ में शामिल होने के लिए बच्चों को बधाई भी दी.