कोरबा: कोरबा के कटघोरा में पूर्व पीएम अटल जी की जयंती पर सुशासन दिवस आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में अटलजी के आदर्शों को याद किया गया. इसके साथ ही भाजपा के घोषणा पत्र के वादे के मुताबिक किसानों को 2 साल के बकाया बोनस का भुगतान किया गया. कोरबा जिले के किसानों को लगभग 52 करोड रुपए का बोनस बांटा गया है. इस अवसर पर कोरबा के विधायक और कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन की तरफ से कलेक्टर सौरभ कुमार और कोरबा बीजेपी के सदस्य मौजूद रहे
किसानों को 52 करोड़ रुपये का बोनस मिला: इस कार्यक्रम में किसानों को कुल 52 करोड़ रुपये का बोनस बांटा गया है. कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने किसानों को बोनस प्रमाण पत्र का वितरण किया. छत्तीसगढ़ में कुल 3700 करोड रुपए किसानों को बोनस के तौर पर बांट गए हैं. जबकि कोरबा में कुल किसानों को 52 करोड़ रुपये की राशि बांटी गई है. Korba Farmers got double dhan bonus