रायपुर :नारायणपुर के कटेनार में मारे गए 6 जवानों के शवों को रायपुर लाया गया, जहां मेकाहारा में स्थित मर्चुरी में उनका पोस्टमार्टम किया गया. गुरुवार की सुबह माना के चौथी बटालियन परेड ग्राउंड में जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद शवों को जवानों के गृहग्राम भेज दिया जाएगा.
जवानों को आज दी जाएगी श्रद्धांजलि, गृहग्राम भेजे जाएंगे शव - ITBP कैंप
नारायणपुर के कटेनार में मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद उनके गृहग्राम रवाना कर दिया जाएगा.
![जवानों को आज दी जाएगी श्रद्धांजलि, गृहग्राम भेजे जाएंगे शव killed soldiers in raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5272592-thumbnail-3x2-img.jpg)
जवानों को आज दी जाएगी श्रद्धांजलि
जवानों को आज दी जाएगी श्रद्धांजलि
दरअसल, बुधवार कोो ITBP कैंप में जवान रहमान खान ने अपने साथियों पर फायरिंग कर दी थी, जिनमें से 4 की मौके पर ही मौत हो गई और 3 जवान को रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, बाद में रहमान खान ने भी खुद को गोली मार ली थी, वहीं घायल जवानों में से एक जवान ने दम तोड़ दिया.
माना के चौथी बटालियन परेड ग्राउंड में जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, शोक सभा के बाद 3 शव को कोलकाता, 2 को दिल्ली और एक को आंधप्रदेश के लिए रवाना किया जाएगा.
Last Updated : Dec 5, 2019, 10:22 AM IST