रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. सत्र की शुरुआत में आज सबसे पहले अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि दी जाएगी. विधानसभा सचिवालय से जारी कार्यसूची के मुताबिक उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद प्रश्न उत्तर काल होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सदन के सामने विद्युत अधिनियम और अन्य विषय को रखेंगे.
इन मुद्दों को रखा जाएगा सदन के सामने -
सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी मत्स्य महासंघ की ऑडिट रिपोर्ट भी पटल पर रखेंगे.
तकनीकी शिक्षा मंत्री उमेश पटेल छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय की ओर से, विश्वविद्यालय के शिक्षकों और अन्य संवर्ग के लिए वेतनमान सहित, सेवा संबंधित अध्यादेश पटल पर रखेंगे.
समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम और छत्तीसगढ़ का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगी.
पढ़ें:छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र: पहले दिन किसानों की आत्महत्या का मुद्दा गूंजा, विपक्ष का हंगामा