रायपुर: अंतरराष्ट्रीय आदिवासी डांस फेस्टिवल के बाद अब रायपुर में ट्राइबल ओरल ट्रेडिशन फेस्टिवल 2023 का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव में जनजातीय वाचरों और उससे जुड़ी वाचिक परंपरा की प्रस्तुति दी जाएगी. ट्राइबल स्पीकर्स इस आयोजन में अपनी बात रखेंगे. 25 से 27 मई तक इस महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस फेस्टिवल को आदिम जाति अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान यानी (TRTI, Tribal Research And Training Institute) आयोजित करने जा रही है. केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय और राज्य शासन के सहयोग से आदिवासी जीवन से संबंधित परंपरा के विकास और उसके संरक्षण को लेकर इसका आयोजन किया गया है. इस आयोजन से आदिवासी भाषाओं के डॉक्यूमेंटेशन को बढ़ावा मिलेगा. जिसमें राज्य के कई क्षेत्रों के वाचक आएंगे और अपनी वाचिक परंपरा की प्रस्तुति देंगे.
Raipur News: ट्राइबल ओरल ट्रेडिशन फेस्टिवल से मजबूत होगी जनजातीय परंपरा
छत्तीसगढ़ में ट्राइबल ओरल ट्रेडिशन फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव के जरिए जनजातीय भाषाओं के विकास को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा.
ये विषय किए गए शामिल: इस महोत्सव में 9 अलग अलग सब्जेक्ट और विधाओं में आदिवासी समाज के वाचक प्रस्तुति देंगे. जो विषय शामिल किए गए हैं. उनमें
- जनजातीय देवी-देवता एवं मड़ई मेला के संबंध में जानकारी
- जनजातियों में प्रचलित लोक कहानियां
- जनजातियों में प्रचलित कहावतें और मुहावरे
- जनजातीय लोकगीत
- जनजातीय तीज-त्यौहार से संबंधित जानकारी
- जनजातीय जीवन संस्कार
- जनजातीय परंपरा
- जनजातीय समुदाय का ओरिजिन कहां से हुआ उस पर जानकारी
- जनजातीय समुदाय में गोत्र व्यवसाय और गोत्र चिन्हों से जुड़ी जानकारी
- जनजातियों में जारी परंपरा, पहनावा और खानपान की जानकारी ( जैसे गोदना, लाल बंगला, घोटूल, धनकूल, जगार, जात्रा और धुमकुरिया की जानकारी)
- ये भी पढ़ें: Surguja : छत्तीसगढ़ में क्यों कमजोर हुई आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग
- ये भी पढ़ें: Narayanpur: अबूझमाड़ के हजारों आदिवासी सड़कों पर उतरे, जानिए वजह
- ये भी पढ़ें: नंदकुमार साय ने दबाव में किया कांग्रेस प्रवेश: विष्णुदेव साय
प्रेम साय सिंह टेकाम होंगे मुख्य अतिथि: रायपुर में यह कार्यक्रम टीआरटीआई संस्थान के नए भवन में होगा. आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम मुख्य अतिथि होंगे. इनके अलावा कार्यक्रम की अध्यक्षता संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव करेंगे. इस मौके पर जनजातीय वाचिक परंपरा के संरक्षण और डॉक्यूमेंट के लिए किताब का प्रकाशन किया जाएगा.