छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: आरंग की आदिवासी शिक्षिका ने प्रिंसिपल पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस गिरफ्त में आरोपी - प्रिंसिपल पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

आरंग में सरकारी स्कूल की आदिवासी शिक्षिका ने प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एससी/एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है.

accused principal for molestation
प्रिंसिपल पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

By

Published : Nov 26, 2020, 12:18 AM IST

रायपुर:आरंग के शासकीय अरुंधति देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की आदिवासी शिक्षिका ने विद्यालय के प्रिंसिपल पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर आरंग पुलिस ने प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है. आरंग थाना प्रभारी लेखधर दीवान ने बताया कि आरंग के शासकीय अरुंधति देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका ने विद्यालय के प्रिंसिपल बीएल.वर्मा पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. जिसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है.

पढ़ें:CM भूपेश बघेल का गुजरात दौरा, दिवंगत नेता अहमद पटेल के परिजनों से करेंगे मुलाकात

पीड़िता का आरोप है कि प्रिंसिपल विद्यालय में पदस्थ सभी महिला शिक्षिकाओं के साथ अभद्र व्यवहार और टिप्पणी करते हैं. 18 नवम्बर को प्रिंसिपल ने शिक्षिका को अपने चेंबर में बुलाया. जहां उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की गई. शिक्षिका वहां से किसी तरह बाहर निकली और घर वापस आ गई. शिक्षिका ने पर अपने पति को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद 23 नवंबर को दोबारा प्रिंसिपल बीएल वर्मा ने पीड़िता को हस्ताक्षर करने के बहाने चेंबर में बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की. प्रिंसिपल की हरकतों से परेशान होकर महिला शिक्षिका ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.

महिला की शिकायत पर प्रिंसिपल बीएल वर्मा के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट और छेड़छाड़ की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details