छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में खेले जा रहे राज्य स्तरीय सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता के ट्रायल मैच - रायपुर

रायपुर के कोटा स्टेडियम में राज्य स्तरीय सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता के ट्रायल मैच खेले जा रहे है.

Trial matches of state level civil services competition begin in raipur
ट्रायल मैचों की शुरुआत

By

Published : Dec 31, 2019, 7:48 PM IST

Updated : Jan 1, 2020, 2:52 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के कोटा स्टेडियम में राज्य स्तरीय सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता के ट्रायल मैच खेले जा रहे हैं. जिसमें हिस्सा लेने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों से खिलाड़ी आए हुए हैं. नारायणपुर, बिलासपुर, रायपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, बलौदा बाजार, धमतरी, कांकेर और कोंडागांव जिले के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रर्दशन कर रहे है.

राज्य स्तरीय सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता के ट्रायल मैच

सिविल सर्विसेज का सिलेक्शन मैच पिछले 15 दिनों से खेला जा रहा है. मंगलवार को कैरम के टाइल्स खेले जा रहे हैं. जिसमें राज्यों के विभिन्न जिलों से आए 35 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. जिसमें 14 महिला खिलाड़ी, 17 पुरुष खिलाड़ी और 4 वेटरन्स खिलाड़ी शामिल है.

पढ़ें :रायपुर : मुंशी प्रेमचंद की रचना 'बड़े भाई साहब' का मंचन

नेशनल टूर्नामेंट की तारीख तय नहीं

ट्रायल के परिणामों के साथ ही उस खेल की टीम निर्धारित होती जा रही है. जिनका मैच दूसरे राज्य के खिलाड़ियों से किया जाएगा. फिलहाल, नेशनल टूर्नामेंट की तारीख और जगह निर्धारित नहीं किए गए है. टूर्नामेंट का तारीख और जगह निर्धारित करने के बाद 7 दिन का कैंप आयोजित किया जाएगा.

Last Updated : Jan 1, 2020, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details