छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्री वेडिंग शूट लड़कियों के भविष्य के लिए खतरनाक: किरणमयी नायक - Chairperson of CG State Commission for Women

pre wedding shoot is not our culture आज शादी से पहले प्री वेडिंग फोटो और वीडियो शूट आम बात हो गई हैं. लेकिन कई बार ये सिरदर्द भी बन सकता है. छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने कहा कि प्री वेडिंग फोटो शूट करने से पहले एक बार जरूर सोचे, लड़की के साथ परिवार वाले भी प्री वेडिंग शूट को बढ़ावा ना दें. KiranMayee Nayak Chairperson of Chhattisgarh State Commission for Women

Kiranmayi Nayak statement on pre wedding shoot
प्री वेडिंग शूट पर किरणमयी नायक का बयान

By

Published : May 14, 2023, 7:53 AM IST

प्री वेडिंग शूट पर किरणमयी नायक का बयान

रायपुर:छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक ने शादी से पहले फोटो और वीडियो शूट करने के चलन को लड़कियों के भविष्य के लिए खतरनाक बताया है. नायक ने कहा कि ये हमारी संस्कृति नहीं है. नायक ने बताया कि महिला आयोग में ऐसे बहुत से मामले आते हैं. जिनसे ऐसे लगता है कि हमारे समाज में इसका कल्चर नहीं है. एक गलत दिशा की तरफ लोग जा रहे हैं. जो लड़की और परिवार के लिए काफी खतरनाक हो सकता है.

हमारे पास एक मामला आया था जिसमें रिश्ता तय हो गया था और शादी होनी थी, तो प्री वेडिंग शूट कराया था. शादी को सिर्फ दो ही दिन बचे थे, सारी तैयारी हो गई थी, हल्दी भी लग गई और रिश्ता टूट गया. लड़की के परिवार वालों का शादी का पूरा खर्च हो चुका था. लड़के वालों ने पैसे देने से मना कर दिया. लड़के की गर्लफ्रेंड शादी में पहुंच गई और लड़के की शादी नहीं होने दूंगी करके अड़ गई. इसमें लड़की और उसके परिवार वालों का कोई दोष नहीं था.

प्री वेडिंग फोटो शूट के दौरान लिए गए फोटो से लड़की वाले परेशान थे. हमारे आयोग में केस आया. जिसमें शादी में हुए खर्च को लड़के वालों की तरफ से वापस दिलाया गया.हमने समझाया कि प्री वेडिंग शूट के सारे फोटो मोबाइल, इंटरनेट और दूसरे प्लेटफॉर्म से डिलीट किया जाए. भविष्य में लड़की के किसी भी फोटो का मिसयूज नहीं किया जाएगा. लड़के वालों ने ये बात मानी और सारी फोटो डिलीट किया. लड़की के लिए एक अधिकार सुरक्षित रखा है कि भविष्य में यदि लड़की की किसी भी फोटो का यूज होता है तो वो मामले में FIR कर सकती है.किरणमयी नायक, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष

ALSO READ इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

Mother Day 2023 : मदर्स डे में मां को कराए स्पेशल फील, छत्तीसगढ़ की खूबसूरत जगहों की कराएं सैर

Parineeti Raghav Engagement Pics : परिणीति-राघव ने की सगाई, एक्ट्रेस ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

लाखों का पैकेज ठुकराकर श्वेता कुमारी ऐसे जगा रही शिक्षा की अलख

प्री वेडिंग शूट हमारी संस्कृति नहीं:नायक ने कहा कि इस प्रकरण के बाद लगा कि समाज में ये संदेश जाना चाहिए. किसी भी लड़की के साथ ऐसी घटना हो सकती है. इसलिए शादी के बाद जितनी भी फोटो कराए लेकिनशादी से पहले प्री वेडिंग फोटो शूट और वीडियो शूट कराने से बचे. परिवार वाले भी इसे प्रोत्साहित ना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details