छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर बना हथियारों का गढ़, राजधानी रायपुर में खंजर और गुप्ती का ट्रेंड बढ़ा ! - रायपुर पुलिस के ऑपरेशन क्लीन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर अपराधधानी बनता जा रहा (trend of keeping weapons increased in Raipur) है. चाकूबाजी के मामले रायपुर में सबसे ज्यादा देखने को मिल (Knife pelting incidents in Raipur) रहे हैं. पुलिस ने अभी यहां अभियान चलाकर बटनदार चाकुओं की खेप बरामद की (crime increased in raipur ) है. पुलिस को संदिग्धों के पास से धारदार चाकू बरामद हुए हैं. इसमें ज्यादातर आरोपी पुराने बदमाश निकले. इनके कब्जे से गुप्ती, खंजर और बटनदार चाकू बरामद (raipur crime news) किए गए हैं.

trend of keeping weapons increased in Raipur
रायपुर बना हथियारों का गढ़

By

Published : Jun 26, 2022, 6:24 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर की शांत हवाओं में अपराध का जहर इतना घुल गया है कि यहां की हवाएं बदरंग होती जा रही (trend of keeping weapons increased in Raipur) है. शहर में बढ़ते अपराध पर लगाम कसने के लिए रायपुर पुलिस ने जब अभियान छेड़ा तो उसमें ज्यादातर बदमाशों के पास एक से बढ़कर एक हथियार बरामद (Knife pelting incidents in Raipur) किए गए हैं. पुलिस ने जितनी संख्या में बदमाशों के पास से हथियार जप्त किए हैं. उसके मुताबिक शहर के बदमाशों के बीच हथियार रखने का ट्रेंड चल रहा है. इसमें सर्वाधिक खंजर और गुप्ती टॉप लिस्ट में (crime increased in raipur ) है. जो नाबालिगों की भी पहली पसंद बनी (raipur crime news) हुई है.



चाकूबाजी और चाकुओं को जुटाने का गढ़ बनता जा रहा है रायपुर:राजधानी रायपुर में आए दिन चाकूबाजी की घटना सामने आ रही है. इसे देखते हुए रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल नेअड्डेबाजों के खिलाफ अभियान चलाया. जिसमें से संदिग्धों के पास से धारदार चाकू बरामद हुए हैं. इसमें ज्यादातर आरोपी पुराने बदमाश निकले. इनके कब्जे से गुप्ती, खंजर और बटनदार चाकू बरामद किए गए हैं. सूत्रों कि माने तो बदमाशों के लिए ये हथियार पहली पसंद बनी हुई है. शहर में होने वाले ज्यादातर लूटपाट में पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने इसी तरह के इंडिया मेड धारदार हथियार जप्त किये हैं.

ये भी पढ़ें: Raipur Crime News: रायपुर पुलिस ने लूट, चोरी, गांजा तस्करी के आरोपियों को गिरफ्तार किया


पुलिस ने चाकूबाजों को किया गिरफ्तार:रायपुर पुलिस के ऑपरेशन क्लीन अभियान में सबसे ज्यादा चाकूबाज पकड़े गए हैं. अड्डेबाजों के साथ शराबियों के जमावड़ा लगने वाले जगहों में जांच दल की दबिश में संदिग्ध फंसे हैं. लेकिन उनकी तलाशी लेने पर ज्यादातर लोगों से चाकू बरामद हुए हैं. पिछले 3 माह में डेढ़ सौ से ज्यादा चाकूबाज पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. इसमें लगभग सभी पुराने बदमाश हैं. इसके अलावा तेलीबांधा इलाके में करीब डेढ़ महीना पहले पुलिस ने एक मकान में दबिश देकर हथियारों का जखीरा बरामद किया था. धारदार चाकू और तलवार पंजाब हरियाणा से लाकर गुपचुप तरीके से बेचे जाने का खुलासा हुआ था. पंजाब के ही रहने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा है.

ये भी पढ़ें: सड़क पर पैदल क्यों घूम रहे हैं रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ?

चाकू की कितनी हैं कीमतें :बटनदार चाकू ऑनलाइन मार्केट में 500 रुपये से तीन हजार रुपये तक मिलता है. चाकू रखने वाले शौकीनों के लिए ऑप्शन खुला हुआ है. रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन चाकू की खरीदी करने वालों पर भी नजरे जमाते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है. हाल ही में साइबर क्राइम एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने ऑनलाइन मंगाए गए सैकड़ो चाकू बरामद कर खुलासा किया था. लेकिन इस मामले में पुलिस ने कितने आरोपी पकड़े. इसका खुलासा नहीं किया.



क्या कहते हैं अफसर:इस मामले पर पुलिस अफसर कहते हैं कि " पुलिस अलग अलग प्लेटफार्म के माध्यम से ऑनलाइन चाकू मांगने वालों से जब्ती की कार्रवाई लगातार करती है. चाकूबाजों पर भी कार्रवाई की जा रही है. ऑनलाइन कारोबार करने वाली कंपनियों पर भी नजरें है. बहुत से लोगों को ऑनलाइन चाकू खरीदने के बाद दबोचा है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details