रायपुर : आरंग से रायपुर जाने वाली सड़क को PWD विभाग द्वारा निर्माण कार्य के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, जिससे राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
आरंग से रायपुर मुख्य सड़क को PWD ने किया बंद, राहगीर हो रहे परेशान - लोक निर्माण विभाग ने बंद किया रोड
आरंग-रायपुर मुख्य सड़क को PWD ने बंद कर दिया है, जिससे राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
राहगीरों का कहना है कि, 'इस तरह से पूरी सड़क को ही बंद कर देना विभाग की लापरवाही को दर्शाता है, विभाग ने निर्माण कार्य को लेकर कोई साइन बोर्ड भी नहीं लगाया है. साथ ही सड़क बंद करने पर कोई अन्य रास्ता भी नहीं निकाला है, जिससे राहगीर दूसरी ओर जा सके.
वहीं सड़क बंद होने से परेशान लोगों को मंडी के रास्ते आना-जाना पड़ रहा है, लेकिन मंडी कर्मचारियों द्वारा बड़े गेट को बंद कर दिया गया है, जिससे राहगीर छोटे गेट से निकल रहे हैं, लेकिन एक के बाद एक गाड़ियों के निकलने से जाम की स्थिति बन रही है.