रायपुर : सोमवार राज्य शासन ने रायपुर नगर निगम के तीन अधिकारियों को हटा दिया है. ये अधिकारी जांच के घेरे में थे. राज्य शासन की इस कार्यवाई को नगर निगम में हुई यूनीपोल के घोटाले से जोड़कर देखा जा रहा है.आदेश जारी होने के बाद रायपुर नगर निगम के अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी को उनके मूल विभाग भेजने के लिए पत्र लिखा गया है. अतिरिक्त रायपुर नगर निगम में नगर निवेश की जिम्मेदारी संभाल रहे बीआर अग्रवाल को नगर निगम राजनांदगांव के लिए रिलीव कर दिया गया है.इसके साथ ही नगर निवेश में कार्यरत सहायक अभियंता आभाष को मंत्रालय भेजने का आदेश जारी किया गया है.
महापौर ने बनाई थी जांच समिति :मेयर एजाज ढेबर ने रायपुर नगर निगम में एडवरटाइजिंग एजेंसी और अधिकारियों की मिलीभगत के कारण निगम को 27 करोड़ रुपए के राजस्व के नुकसान का खुलासा किया था. इसके बाद महापौर की अध्यक्षता में एक जांच समिति बनाई गई. जिसमें 2 निगम अधिकारी और एमआईसी सदस्य भी मौजदू हैं. यूनीपोल मामले में यह जांच समिति नगर निवेश विभाग के अधिकारियों की जांच कर रहा है.हैरान करने वाली बात ये है कि रायपुर नगर निगम से अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी को निगम से सामान्य प्रशासन विभाग भेजा गया है, वे जांच समिति के सदस्य हैं.
Raipur News : रायपुर निगम के तीन अफसर ट्रांसफर, यूनीपोल घोटाले से जुड़ा है नाम - रायपुर नगर निगम
रायपुर नगर निगम में यूनीपोल घोटाला के बाद अब राज्य शासन ने निगम के तीन अफसरों को निगम से हटा दिया है. यूनीपोल घोटाले में ये अफसर भी जांच के दायरे में थे.
क्या है पूरा मामला :रायपुर नगर निगम महापौर का आरोप है कि ''नगर निगम के अधिकारी एडवरटाइजिंग एजेंसी की मिलीभगत के कारण रायपुर नगर निगम को 27 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है. एडवरटाइजिंग एजेंसी को फायदा पहुंचाने के लिए अधिकारियों ने नियम और शर्तों के साथ छेड़छाड़ की. उसके साथ ही जो संपत्ति रायपुर नगर निगम की हो जानी चाहिए थी वह नगर निगम की नहीं हो पाई, यूनीपोल के लिए होर्डिंग के साइज को बदला गया.''
- Rajnandgaon Crime News: आपसी रंजिश में रिश्तों का कत्ल, सात आरोपी गिरफ्तार
- Durg News : पत्नी नहीं जा रही थी ससुराल, पति ने उठा लिया आत्मघाती कदम
- Rajnandgaon news: महिला की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी
कितने बिंदुओं पर चल रही जांच :रायपुर नगर निगम की जांच समिति 17 बिंदुओं पर जांच कर रहा है.इस बारे में अधिकारियों से जवाब मांगा गया है. लेकिन उनकी ओर से स्पष्ट रूप से जवाब नहीं दिया गया है. इस मामले में जांच चल रही है.