रायपुर :कोरोना संकट काल में छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर जारी है. राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है, सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से यह आदेश जारी किया गया है. छत्तीसगढ़ में दो दिनों पहले हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल के बाद आज फिर राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अफसरों के प्रभार में फेरबदल की गई है.
रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों का तबादला
13:14 May 28
14 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री की बैठक में निर्णय लिया गया था कि अब आदेश तक अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले पर रोक लगी रहेगी. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी स्थानांतरण नीति के अनुसार स्थानांतरण पर प्रतिबंध है. तबादला केवल समन्वय में अनुमोदन के बाद ही किया जाएगा. स्थानांतरण पर अतिरिक्त व्यय भार को ध्यान में रखते हुए विभागों से यह अपेक्षा की गई है कि समन्वय में भी न्यूनतम स्थानांतरण किया जाए और बहुत जरुरी होने पर स्वयं के व्यय पर स्थानांतरण को प्राथमिकता दिया जाए.
पढ़ें-छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 50 से अधिक IAS अफसरों के तबादले
दो दिन पहले भी हुए थे तबादले
दो दिन पहले भी राज्य में 50 से ज्यादा IAS अफसरों के तबादले किए गए थे. आज एक बार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से 14 प्रशासनिक अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. जिसे लेकर सवाल खड़ें हो गए हैं.