रायपुर:छत्तीसगढ़ में फिर एक बार निरीक्षकों का भारी संख्या में फेर बदल किया गया है. एक जिले से हटाकर दूसरे जिले में निरीक्षकों का ट्रांसफर किया गया है. निरीक्षक और रक्षित निरीक्षक के थोक में ट्रांसफर आदेश जारी किया गया है. जारी आदेश लिस्ट के मुताबिक 141 निरीक्षकों के तबादले किए गए. निरीक्षकों का तबादला आदेश डीजीपी अशोक जुनेजा ने जारी किया है.
Transfer In Police Department: पुलिस विभाग में 141 निरीक्षकों का तबादला
Transfer In Police Department छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने में फेरबदल किया गया है. विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने सरकारी विभागों में ट्रांसफर पोस्टिंग को जल्द निपटाने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद पुलिस विभाग ने141 इंस्पेक्टर और 16 आरआई का ट्रांसफर किया है.
जानें किसे मिली कहां की कमान:निरीक्षक अशोक द्विवेदी को बिलासपुर से हटाकर जांजगीर-चांपा किया गया है. किशोर कुमार चंद्राकर निरीक्षक को बिलासपुर जिले से ट्रांसफर कर जिला बल बिलासपुर भेजा गया. निरीक्षक हेमंत कुमार अग्रवाल को बलरामपुर रामानुजगंज से तबादला करके कोरिया जिला भेजा गया. निरीक्षक कृष्णा लाल पाटले को बलरामपुर रामानुजगंज से जिला राजनांदगांव ट्रांसफर किया गया है. निरीक्षक अरुण कुमार नेताम जिला बालोद से सारंगढ़ भेजा गया है. निरीक्षक तुलसिंह पट्टावी को बालोद जिले से ट्रांसफर करके जांजगीर-चांपा भेजा गया है. निरीक्षक नवीन कुमार बोरकर को बालोद जिले से ट्रांसफर कर गौरेला पेंड्रा मरवाही भेजा गया है. निरीक्षक दिलेश्वर कुमार चंद्रवंशी को बालोद जिले से हटाकर कांकेर ट्रांसफर किया गया.
राजधानी में बड़े फेरबदल:इसी तरह निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह को बलौदाबाजार भाटापारा से रायपुर ट्रांसफर किया गया है. निरीक्षक राजेश साहू को जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ से हटाकर राजनादगांव भेजा गया है. निरीक्षक अरुण कुमार साहू को जिला बलौदाबाजार से ट्रांसफर कर धमतरी भेजा गया. निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह को सारंगढ़ बिलाईगढ़ से रायपुर तबादला किया गया. निरीक्षक आशीष सिंह राजपूत को जिला बलौदाबाजार भाटापारा से हटाकर रायपुर भेजा गया है. निरीक्षक प्रमोद कुमार रूसिया को बलरामपुर रामानुजगंज से ट्रांसफर करके सुकमा भेजा गया है. निरीक्षक कौशलेश कुमार देवांगन को बस्तर से ट्रांसफर करके राजनादगांव भेज दिया गया है.
निरीक्षक शिवशंकर गेंदले को बस्तर जिले से ट्रांसफर करके खैरागढ़ भेजा गया. निरीक्षक चक्रधर बाग को बस्तर जिले से हटाकर धमतरी जिला भेजा गया है. निरीक्षक सुनील कुजुर को बस्तर से तबादला कर शक्ति भेजा गया. इसी तरह निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा को बस्तर से ट्रांसफर करके बालोद जिले भेजा गया है. निरीक्षक राजेश कुमार मरई को बस्तर से तबादला कर धमतरी भेजा गया. निरीक्षक धनंजय सिन्हा को बस्तर से हटाकर कांकेर भेजा गया है. निरीक्षक सुरेंद्र दुबे का बस्तर से ट्रांसफर करके बालोद भेज दिया गया. निरीक्षक सुबरन सिंह ठाकुर को बस्तर से हटाकर बालोद तबादला किया गया है. निरीक्षक शिव शंकर हुर्रा का तबादला बस्तर से करके गरियाबंद जिला भेजा गया.