छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur Third Gender Constables Get First Posting: छत्तीसगढ़ में थर्ड जेंडर आरक्षकों को मिली पहली पोस्टिंग - रायपुर की सुरक्षा व्यवस्था होगी सख्त

Raipur Third Gender Constables Get First Posting:छत्तीसगढ़ पुलिस में अब थर्ड जेंडर आरक्षक की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 8 थर्ड जेंडर आरक्षकों को पहली पोस्टिंग मिली है. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने सभी थर्ड जेंडर आरक्षकों को बधाई दी है. Third Gender Constables Get First Posting In Chhattisgarh

Third Gender Constables Get First Posting
थर्ड जेंडर आरक्षकों को मिली पहली पोस्टिंग

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 6, 2023, 11:05 PM IST

छत्तीसगढ़:छत्तीसगढ़ पुलिस में 8 नए थर्ड जेंडर आरक्षकों की तैनाती हुई है. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सभी नए थर्ड जेंडरों को तैनात किया गया है. इसके अलावा 27 महिला आरक्षकों की भी तैनाती की गई है.एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने इन आरक्षकों को बधाई दी है.

थर्ड जेंडर आरक्षकों को कहां मिली तैनाती: जिन थर्ड जेंडर को नई पोस्टिंग मिली है. उनमें थर्ड जेंडर आरक्षक शंकर यादव को रक्षित आरक्षी केंद्र रायपुर से थाना टिकरापारा तबादला किया गया है. थर्ड जेंडर आरक्षक तनुश्री को रक्षित आरक्षी केंद्र रायपुर से थाना आजाद चौक ट्रांसफर किया है. थर्ड जेंडर आरक्षक राकेश शोरी को रक्षित आरक्षी केंद्र रायपुर से थाना गुढ़ियारी भेजा गया है. थर्ड जेंडर आरक्षक कन्हैया टांडी को रक्षित आरक्षी केंद्र रायपुर से थाना गोल बाजार में तैनाती का आदेश दिया गया है. थर्ड जेंडर आरक्षक योगेश जंघेल को रक्षित आरक्षी केंद्र रायपुर से थाना उरला ट्रांसफर किया गया है. थर्ड जेंडर दीपक यादव को रक्षित आरक्षी केंद्र रायपुर से थाना खमारडीह भेजा गया है. Third Gender Constables Get First Posting

Chhattisgarh Police Department Transfer: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी
Transfer Of Policemen In Balod: बालोद में पुलिस प्रशासन ने शुरू की चुनावी कसावट, एक साथ 140 से अधिक पुलिसकर्मियों का तबादला !
Transgender Success Story: अपनी सेक्सुअलिटी को लेकर शर्मिंदा नहीं है थर्ड जेंडर रवीना, सिविल जज बनने का लक्ष्य, सरकार से की आरक्षण की मांग

इन महिला आरक्षकों का हुआ तबादला:

  1. महिला आरक्षक पूजा कुशवाहा को रक्षित आरक्षी केंद्र रायपुर से थाना आजाद चौक भेजा गया.
  2. महिला आरक्षक उषा क्षत्रिय को को रक्षित आरक्षी केंद्र रायपुर से थाना सरस्वती नगर में तैनात किया गया.
  3. थर्ड जेंडर आरक्षक तनुश्री को रक्षित आरक्षी केंद्र रायपुर से थाना आजाद चौक तबादला किया गया.
  4. महिला आरक्षक पद्मिनी को रक्षित आरक्षी केंद्र रायपुर से थाना धरसीवा ट्रांसफर किया गया.
  5. महिला आरक्षक प्रतिमा को रक्षित आरक्षी केंद्र रायपुर से थाना अभनपुर ट्रांसफर किया गया
  6. महिला आरक्षक राम कुमारी को रक्षित आरक्षी केंद्र रायपुर से थाना तिल्दा नेवरा में तैनात किया गया
  7. महिला आरक्षक दीपा चेलक को रक्षित आरक्षी केंद्र रायपुर से थाना मौदहापारा ट्रांसफर किया गया
  8. महिला आरक्षक गुलाबी पन्ना को रक्षित आरक्षी केंद्र रायपुर से थाना विधानसभा ट्रांसफर किया गया
  9. महिला आरक्षक मंजरी देवांगन को रक्षित आक्षी केंद्र रायपुर से थाना सरस्वती नगर भेजा गया
  10. वुमन कॉन्स्टेबल गीता नायक को रक्षित आरक्षी केंद्र रायपुर से पुलिस नियंत्रण कक्ष तबादला किया गया
  11. वुमन कॉन्स्टेबल नीतू कुर्रे को रक्षित आरक्षी केंद्र रायपुर से थाना खरोरा ट्रांसफर मिला
  12. महिला आरक्षक शोभा छुरा को रक्षित आरक्षी केंद्र रायपुर से थाना मौदहा पारा भेजा गया
  13. महिला आरक्षक गायत्री साहू को रक्षित आरक्षी केंद्र रायपुर से महिला थाना रायपुर ट्रांसफर किया गया
  14. महिला आरक्षक श्रीमती उमा को रक्षित आरक्षी केंद्र रायपुर से थाना विधानसभा तबादला किया गया
  15. महिला आरक्षक ईशा बेला तिर्की को रक्षित आरक्षी केंद्र रायपुर से थाना राखी तबादला किया गया है
  16. महिला आरक्षक सविता साहू को रक्षित आरक्षी केंद्र रायपुर से आजाद चौक थाने में तैनाती की गई
  17. महिला आरक्षक उत्तरा को रक्षित आरक्षी केंद्र रायपुर से थाना तिल्दा नेवरा भेजा गया है.

रायपुर की सुरक्षा व्यवस्था होगी सख्त:महिला आरक्षकों और थर्ड जेंडर आरक्षकों की तैनाती के बाद रायपुर में सुरक्षा व्यवस्था को संभालने में मदर मिलेगी. अब तो बस्तर में भी नक्सल मोर्चे पर थर्ड जेंडर आरक्षकों की तैनाती हो रही है. इस तरह छत्तीसगढ़ के पुलिस फोर्स में बदलाव हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details