रायपुर : प्रदेश में कुछ दिनों से तबादलों का दौर थमा हुआ था. लेकिन निकाय चुनाव से पहले एक बार फिर सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले किए हैं. सरकार ने बेमेतरा कलेक्टर महादेव कावरे का तबादला कर दिया है.
प्रदेश में फिर शुरू हुआ तबादलों का दौर, 6 IAS का ट्रांसफर, बदले गए बेमेतरा कलेक्टर - mahadev kaware transfer
प्रदेश में 6 IAS का ट्रांसफर किया गया है. इसमें बेमेतरा कलेक्टर महादेव कावरे की जगह शिखा राजपूत तिवारी को बेमेतरा का कलेक्टर बनाया गया है.
transfer
इन अधिकारियों के हुए तबादले
- मुकेश कुमार को आदिम जाति कल्याण विभाग का संचालक बनाया गया.
- नीरज कुमार बंसोड़ को स्वास्थ्य सेवाओं का संचालक बनाया गया.
- शिखा राजपूत तिवारी को बेमेतरा कलेक्टर बनाया गया.
- कोष, लेखा और पेंशन संचालक होंगे महादेव कावरे.
- रायपुर अपर कलेक्टर होंगे विनीत नंदनवार.
- ऋचा प्रकाश चौधरी रायगढ़ जिला पंचायत CEO के पद पर पदस्थ.