रायपुर:छत्तीसगढ़ में 18 एडिश्नल एसपी के तबादले किए गए हैं. जिसमें दुर्ग ग्रामीण के एडिश्नल एसपी लखन पाटले रायपुर के एडिश्नल एसपी बनाए गए हैं.
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में फेरबदल, 18 एडिशनल एसपी का ट्रांसफर - पुलिस मुख्यालय रायपुर
पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया गया है. गृह विभाग ने 18 एडिशनल एसपी का तबादला कर दिया है.
18 एडिशनल एसपी का ट्रांसफर
इसके अलावा कीर्तन राठौर को कांकेर एडिश्नल एसपी से कोरबा का एडिश्नल एसपी बनाया गया है. साथ ही बिलासपुर के एडिश्नल एसपी ओपी शर्मा को बस्तर भेजा गया है.
किसका कहां हुआ तबादला:
- मुख्यमंत्री के सुरक्षा दल में शामिल उमेश कश्यप को बिलासपुर एएसपी की जिम्मेदारी दी गई है.
- वाय पी. सिंह को रायपुर पुलिस मुख्यालय से बीजापुर भेजा गया है.
- दीपमाला कश्यप को बिलासपुर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय भेजा गया है.
- दुर्ग पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में पदस्थ एएसपी नेहा पांडेय को आईयूसीएडब्ल्यू में पदस्थ किया गया है.
- डोंगरगढ़ में पदस्थ गोरखनाथ बघेल को कांकेर एएसपी की जिम्मेदारी मिली है.
- रमा पटेल को जोनल रायपुर से पुलिस मुख्यालय भेजा गया है.
- जयप्रकाश बढ़ई को रायपुर पुलिस मुख्यालय से डोंगरगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है.
- केबी सिंह को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल भिलाई के प्रथम वाहिनी के उप सेनानी की जिम्मेदारी दी गई है.
- प्रतिभा तिवारी को गौरेला-पेंड्रा से आईयूसीएडब्ल्यू, रायपुर भेजा गया है.
- बस्तर एएसपी संजय महादेवा को गौरेला-पेंड्रा की जिम्मेदारी दी गई है.
- प्रज्ञा मेश्राम को आईयूसीएडब्ल्यू दुर्ग से दुर्ग ग्रामीण की कमान सौंपी गई है.
- बीजापुर एएसपी मिर्जा जियारत बेग को पुलिस मुख्यालय रायपुर भेजा गया है.
- बिलासपुर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में पदस्थ भारतेन्दु द्विवेदी को पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है.
- कविलाश टंडन को पुलिस मुख्यालय से राजनांदगांव एएसपी की जिम्मेदारी दी गई है.