छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़: आबकारी विभाग के 20 अधिकारियों का तबादला - transfer of government officers in cg

Transfer in excise department chhattisgarh
छत्तीसगढ़ मंत्रालय

By

Published : Jun 2, 2020, 6:42 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 8:06 PM IST

18:40 June 02

छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर जारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग के 20 अधिकारियों का ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया गया है. 4 सहायक आयुक्त आबकारी अधिकारी, 14 जिला आबकारी अधिकारी और 2 सहायक जिला आबकारी अधिकारियों को नवीन पदस्थापना मिली है. रायपुर कार्यालय उपायुक्त आबकारी अधिकारी नोहर सिंह ठाकुर जिला दुर्ग में कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी बनाए गए हैं. स्थानांतरित होने वालों में 14 जिला आबकारी अधिकारी भी शामिल हैं. जबकि 2 सहायक जिला आबकारी अधिकारियों को भी इधर से उधर किया गया है.

  • सहायक आयुक्त अरविन्द कुमार पाटले को जांजगीर से रायपुर भेजा गया है.
  • सहायक आयुक्त नोहर सिंह ठाकुर को रायपुर से दुर्ग भेजा गया है.
  • नीतू नोतानी को राजनांदगांव से बिलासपुर भेजा गया है.
  • जीआर पैकरा को कोरबा से बिलासपुर संभागीय उड़नदस्ता की जिम्मेदारी दी गयी है.

राज्य में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी 

बता दें कि प्रदेश में लगातार प्रशासनिक फेरबदल के साथ ही विभागों में भी अधिकारियों के प्रभार बदले गए हैं. लॉकडाउन और कोरोना संकट के बीच राज्य सरकार ने 50 से अधिक IAS अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं. कई जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं. वहीं मंत्रालय और संचालनालय में पदस्थ IAS अफसरों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया गया है.

पढ़ें- GP सिंह वापस PHQ में पदस्थ, SSP आरिफ शेख को EOW/ACB का एडिशनल चार्ज

पुलिस विभाग में भी फेरबदल किया गया, जिसमें 30 विभाग में तबादले की प्रक्रिया की गई है. PHQ में पदस्थ नेहा चंपावत को गृह विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. इसके साथ ही नेहा चंपावत छत्तीसगढ़ की पहली महिला गृह सचिव बन गई हैं. राज्य सरकार ने ADG जीपी सिंह को वापस पुलिस मुख्यालय भेज दिया है. फिलहाल जीपी सिंह को कोई विभाग नहीं दिया गया है. इधर रायपुर SSP आरिफ शेख को EOW/ACB का एडिश्नल चार्ज दिया गया है. इसके साथ ही वह राजधानी रायपुर के पुलिस कप्तान के साथ-साथ EOW/ACB का भी जिम्मा संभालेंगे.

Last Updated : Jun 2, 2020, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details