रायपुर : तबादलों का इंतजार कर रहे शासकीय सेवकों के लिए आखिरकार राज्य सरकार ने अपने दरवाजे खोल दिए हैं. 28 जून से 12 जुलाई तक जिले में ट्रांसफर का सिलसिला जारी रहेगा. इसके बाद 15 जुलाई से 14 अगस्त तक राज्य स्तर पर तबादले होंगे.
28 जून से 14 अगस्त तक होंगे तबादले, शासकीय दंपति को नहीं मिलेगी मनचाही जगह - cg news
राज्य सरकार की ओर से एक बार फिर ट्रांसफर किया जा रहा है. 28 जून से 14 अगस्त तक कई बड़े क्षेत्रों में ट्रांसफर किए जाएंगे.
Transfer
विभागों के आधार पर होगा स्थानांतरण
- जिला स्तर पर सहायक शिक्षकों के स्थानांतरण के संबंध में शाला में शैक्षणिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए स्थांनातरण किए जाएगा.
- प्रदेश के आकांक्षी जिले राजनंदगांव, बस्तर, कोंडागांव, बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोरबा और महासमुंद में शासकीय योजनाओं को सुचारु रूप से चलाने के लिए विभिन्न विभागों के आधार पर स्थानांतरण किया जाएगा.
- शासकीय सेवक में पति-पत्नी को एक ही स्थान पर पदस्थापना पाने का अधिकार नहीं रहेगा, लेकिन यदि पति पत्नी के स्थान पर स्थानांतरण के लिए अनुरोध करें, तो विभाग द्वारा उनके साथ पदस्थापना का प्रयास किया जाएगा.
Last Updated : Jun 28, 2019, 11:17 AM IST