कांग्रेस का दामन थामने वालों में एक और बड़ा नाम सामने आया है ट्रांस क्वीन वीणा शेंद्रे का. ये वहीं वीणा शेंद्रे हैं जिन्होंने देश की पहली ट्रांस ब्यूटी क्वीन होने का खिताब जीता है.
ट्रांस ब्यूटी क्वीन वीणा शेंद्रे ने किया कांग्रेस में प्रवेश, CM से मिलने के बाद लिया फैसला - लोकसभा चुनाव
रायपुरः चुनाव के दौरान हमेशा ही राजनीतिक गलियारों में पार्टियों का दामन थामने और छोड़ने का सिलसिला चलता रहता है. कई ऐसे बड़े चेहरे हैं जो लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं.
वीणा शेंद्रे ने ज्वाइन की कांग्रेस
वीणा ने कहा कि वे अपनी कम्युनिटी के लिए कुछ अलग करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने कांग्रेस में प्रवेश लिया. वीणा मिस ट्रांस क्वीन इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर रही हैं.
वीणा ने आज सुबह ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने के बाद कांग्रेस में प्रवेश किया है. इसके पहले जानी मानी हस्ती एक्टर शिल्पा शिंदे ने कांग्रेस में प्रवेश लिया था.