रायपुर: लॉकडाउन के मद्देनजर भारतीय रेल ने ट्रेनों के परिचालन की तारीख में बदलाव किया है, जिसके मुताबिक सभी एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ यात्री ट्रेन सेवाओं को 17 मई रात 12:00 बजे तक के लिए रद्द कर दिया गया है.
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, 17 मई तक रद्द रहेगी सारी ट्रेन - ट्रेन रद्द
लॉकडाउन के चलते भारतीय रेल ने ट्रेन के परिचालन को 3 मई 2020 से बढ़ाकर 17 मई 2020 तक रद्द कर दिया है.
रेल प्रबंधन ने ट्रेन कैंसिलेशन को बढ़ाकर 17 मई 2020 तक कर दिया गया है, हालांकि विभिन्न जगह पर बसे प्रवासी,मजदूर , यात्री , पर्यटक, छात्र और अन्य व्यक्तियों की आवाजाही गृह मंत्रालय के निर्देश के तहत जारी दिशा निर्देश के मुताबिक राज्य सरकार की ओर से विशेष ट्रेनों से जारी रहेगी. वर्तमान में माल ढुलाई और पार्सल संचालन जारी रहेगा.
बता दें कि भारत सरकार की ओर से पहले की नई घोषणा के मुताबिक 3 मई 2020 तक ट्रेन कैंसिल की गई थी.जिसे बढ़ा कर 17 मई 2020 कर दिया गया है.