रायपुर: रेलवे के नागपुर मंडल अंतर्गत नागपुर-कलमना सेक्शन के डाउन लाइन के मेहंदीबाग लेवल क्रॉसिंग में सीमेंट बॉक्स के लॉन्च का कार्य किया जाएगा. यह कार्य 8 नवम्बर, 2019 शुक्रवार को 19.45 बजे से 9 नवम्बर, 2019 को 06.45 बजे तक अर्थात 11 घंटे तक चलेगा. लिहाजा कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा.
परिवर्तित मार्ग, नागपुर के स्थान पर ईतवारी होकर चलने वाली गाड़ियां-
- दिनांक 08 नवम्बर, 2019 शुक्रवार को गेवरारोड से चलने वाली 18237 गेवरारोड-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
- दिनांक 08 नवम्बर, 2019 शुक्रवार को विशाखापटनम से चलने वाली 12807 विशाखापटनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस जो ईतवारी 09 नवम्बर, 2019 को पहुंचेगी.
- दिनांक 08 नवम्बर, 2019 शुक्रवार, को हावड़ा से चलने वाली 12222 हावडा-पुणे दूरंतो एक्सप्रेस.
- दिनांक 08 नवम्बर, 2019 शुक्रवार को हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुम्बई गीतांजलि एक्सप्रेस जो ईतवारी 09 नवम्बर, 2019 को पहुंचेगी.
- दिनांक 08 नवम्बर, 2019 शुक्रवार को निजामुद्दीन से चलने वाली 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्नम समता एक्सप्रेस जो ईतवारी 09 नवम्बर, 2019 को पहुंचेगी.
- दिनांक 07 नवम्बर, 2019 को अमृतसर से चलने वाली 18237 अमृतसर-गेवरारोड छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस जो ईतवारी 09 नवम्बर, 2019 को पहुंचेगी.
- दिनांक 08 नवम्बर, 2019 को कुर्ला से चलने वाली 08610 कुर्ला-हटिया स्पेशल गाड़ी.
- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडो के बीच में डाउन, मिडिल एवं अप रेल लाइनों पर मशीन के द्वारा आवश्यक रखरखाव कार्य के फलस्वरूप, दिनांक 01 से 30 नवम्बर, 2019 नवम्बर महीने तक आवश्यक रखरखाव कार्य किया जायेगा. इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को पूर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी.
रद्द होने वाली गाड़ियां
- दिनांक 01, 15 एवं 29 नवम्बर, 2019 शुक्रवार को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 68723 डोंगरगढ-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी.
- दिनांक 01, 15 एवं 29 नवम्बर, 2019 शुक्रवार को बिलासपुर से छूटने वाली 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी.
- दिनांक 01, 15 एवं 29 नवम्बर, 2019 शुक्रवार को रायपुर से छूटने वाली 68729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू रद्द रहेगी.
- दिनांक 02, 16 एवं 30 नवम्बर, 2019 शनिवार को डोंगरगढ से छूटने वाली 68730 डोंगरगढ़ रायपुर मेमू रद्द रहेगी.
- दिनांक 01, 15 एवं 29 नवम्बर, 2019 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू रद्द रहेगी.