रायपुर:संरक्षा से संबंधित काम के कारण कुछ गाड़ियां प्रभावित रहेगी. दक्षिण पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के राउरकेला-बिलासपुर-झारसुगड़ा-बिलासपुर-राउरकेला सेक्शन में 31 दिसंबर 2019 तक अलग-अलग दिनों में संरक्षा से संबंधित काम किया जा रहा है. इसके कारण कुछ सवारी गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.
ये गाड़ियां होंगी प्रभावित:
- 31 दिसंबर 2019 तक हर मंगलवार और शुक्रवार को गाड़ी संख्या 58113/58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी.
- 31 दिसंबर 2019 तक हर शनिवार को गाड़ी संख्या 58111/58112 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर पैसेंजर झारसुगड़ा-इतवारी-झारसुगड़ा के बीच रद्द रहेगी.
- 31 दिसंबर 2019 तक हर गुरुवार और रविवार को गाड़ी संख्या 58113/58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर झारसुगड़ा-बिलासपुर-झारसुगड़ा के बीच रद्द रहेगी.
उत्तर मध्य रेलवे में दोहरीकरण का काम
उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद रेल मंडल के गोविंदपुरी और भीमसेन रेलवे स्टेशन के बीच दोहरीकरण के कारण कुछ गाडियों का परिचलान प्रभावित होगा. दोनों रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का काम 3 दिसंबर, 2019 से 11 जनवरी, 2020 तक किया जाएगा. इसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचलान प्रभावित रहेगा.
रद्द रहने वाली गाड़ियां:
- 24 दिसंबर, 2019 और 12 जनवरी, 2020 को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 25 दिसंबर, 2019 और 13 जनवरी, 2020 को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 5 और 26 दिसंबर, 2019 को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 6 और 27 दिसंबर, 2019 को दुर्ग से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रखरखाव का काम
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर और दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडों में जरुरी रखरखाव का काम होने के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होगा. इन रेल खंडों के बीच में डाउन, मिडिल और अप रेल लाइनों पर 5 से 31 दिसंबर, 2019 तक जरुरी रखरखाव का काम किया जाएगा.
इसके कारण कुछ गाड़ियों को तय समय से कुछ देरी से रवाना किया जाएगा.