छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जवाद चक्रवात के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 35 ट्रेनें रहेंगी रद्द - Train affected Jawad cyclone

शनिवार सुबह तक आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटवर्ती इलाकों से तूफान जवाद दस्तक दे सकता है. इस तूफान की वजह से भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है. कई ट्रेनें इससे प्रभावित (affected Jawad cyclone) रहेंगी.

affected Jawad cyclone
रायपुर रेल मंडल की ट्रेनें प्रभावित रहेगी

By

Published : Dec 1, 2021, 10:18 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 10:42 PM IST

रायपुरःसाल 2021 में आठ चक्रवात आ चुके हैं. अब नौवें की दस्तक है. चक्रवात की शुरुआत इस साल बांग्लादेशी साइक्लोन निसर्ग से हुई है. भारत दूसरे नंबर पर है. चक्रवातों का ही प्रभाव रहा, जिससे धनबाद में इस साल बारिश का रिकार्ड टूट गया. मानसून से पहले और मानसून के बाद भी झमाझम बारिश होती रही. अक्टूबर-नवंबर तक बारिश के बाद दिसंबर से धनबाद को राहत मिल जाती है. पर इस बार दिसंबर में भी बारिश का डर सता रहा है.

ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

दरअसल, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में चक्रवाती तूफान का खतरा मंडराने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार सुबह तक आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटवर्ती इलाकों से तूफान जवाद दस्तक दे सकता है. इस तूफान की वजह से भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है. जवाद चक्रवात के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (Trains of South East Central Railway) रायपुर रेल मंडल( Raipur Railway Division) से 3, 4, 5 दिसंबर को कोरबा से विशाखापट्टनम, दुर्ग से पूरी, पूरी से अहमदाबाद, विशाखापट्टनम से कोरबा, विशाखापट्टनम से निजामुद्दीन, पुरी से गांधीधाम और अहमदाबाद से पुरी चलने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेगी(affected Jawad cyclone).

chhattisgarh municipal elections 2021: बिलासपुर के वार्ड 29 संजय नगर से शेख असलम कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित

रद्द रहने वाली ट्रेनें

  • दिनांक 3 दिसंबर 2021 को गाड़ी संख्या 18517 कोरबा विशाखापट्टनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 3 दिसंबर 2021 को गाड़ी संख्या 18426 दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 3 दिसंबर 2021 को गाड़ी संख्या 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 3 दिसंबर 2021 को गाड़ी संख्या 18518 विशाखापट्टनम- कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 4 दिसंबर 2021 को गाड़ी संख्या 12807 विशाखापट्टनम- निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 4 दिसंबर 2021 को गाड़ी संख्या 22974 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 2 दिसंबर 2021 को गाड़ी संख्या 12844 अहमदाबाद- पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

SECR जोन की 35 ट्रेनें रद्द रहेंगी

रद्द होने वाले ट्रेनों के नाम

  • दिनांक 10 दिसम्बर 2021 को हावडा़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 12 दिसम्बर 2021 को सीएसएमटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  • दिनांक 06 दिसम्बर 2021 को नांदेड़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12767 नांदेड़- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  • दिनांक 08 दिसम्बर 2021 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 07 दिसम्बर 2021 को इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 09 दिसम्बर 2021 को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 09 दिसम्बर 2021 को वलसाड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 12 दिसम्बर 2021 को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 10 दिसम्बर 2021 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 12 दिसम्बर 2021 को पटना से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 04 दिसम्बर 2021 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 06 दिसम्बर 2021 को पुणे से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 04 दिसम्बर 2021 को हटिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 06 दिसम्बर 2021 को एलटीटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 08 दिसम्बर 2021 को रानी कमलापति (हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 09 दिसम्बर 2021 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति (हबीबगंज) एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 04 दिसम्बर 2021 को उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 05 दिसम्बर 2021 को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 05 दिसम्बर 2021 को बीकानेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 08 दिसम्बर 2021 को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 07 दिसम्बर 2021 को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22866 पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 09 दिसम्बर 2021 को एलटीटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22865 एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 06 एवं 09 दिसम्बर 2021 को भुवनेश्वर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12880 भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 08 एवं 11 दिसम्बर 2021 को एलटीटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 04 दिसम्बर 2021 को कामाख्या से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 07 दिसम्बर 2021 को एलटीटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 06 दिसम्बर 2021 से 10 दिसम्बर 2021 तक गाड़ी संख्या 08264/08263 बिलासपुर-टीटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
  • दिनांक 07 एवं 10 दिसम्बर 2021 को विशाखपट्नम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20807 विशाखपट्नम-अमृतसर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 08 एवं 11 दिसम्बर 2021 को अमृतसर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर-विशाखपट्नम एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 05 दिसम्बर 2021 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा - सीएसएमटी मेल रद्द रहेगी.
  • दिनांक 07 दिसम्बर 2021 को सीएसएमटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल रद्द रहेगी.
  • दिनांक 08 दिसम्बर 2021 को एलटीटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12151 एलटीटी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 10 दिसम्बर 2021 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12152 हावड़ा-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 03 दिसम्बर 2021 को पोरबंदर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • दिनांक 05 दिसम्बर 2021 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
Last Updated : Dec 1, 2021, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details