रायपुर : रेलवे बोर्ड के फैसले के मुताबिक इन ट्रेनों का बिलासपुर की जगह उसलापुर स्टेशन पर रोका जाएगा.इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब बिलासपुर जाने के लिए उसलापुर में ही उतरना होगा. ट्रेनें 10 मिनट उसलापुर स्टेशन में रुकेंगी. रेलवे बोर्ड ने इन आठ ट्रेनों को दाधापारा बाइपास केबिन होते हुए सीधे उसलापुर से चलाने का फैसला लिया है. रेलवे के मुताबिक इस फैसले से बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर दबाव कम होगा . ट्रेनों को बिना किसी दिक्कत के सीधे रूट में चलाने में मदद मिलेंगी.
किन ट्रेनों में किया गया है बदलाव : रेलवे की ओर से जारी जानकारी के अनुसार छपरा-दुर्ग-छपरा (सारनाथ एक्सप्रेस), दुर्ग-भोपाल-दुर्ग (अमरकंटक एक्सप्रेस), दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग (संपर्क क्रांति एक्सप्रेस) और दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस बिलासपुर की जगह उसलापुर में रोकी जाएंगी. यह बदलाव 24 अप्रैल से लागू होगा. आपको बता दें कि उसलापुर बिलासपुर का उप नगरीय रेलवे स्टेशन है. इसे डेवलेप करने के लिए ही बड़ी ट्रेनों का परिचालन बिलासपुर की उसलापुर से किया जा रहा है.ताकि इस स्टेशन को योजनाबद्ध तरीके से विकसित किया जा सके.