छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Train timing : ये ट्रेनें अब नहीं जाएंगी बिलासपुर, उसलापुर में होगा स्टॉपेज - उसलापुर

दुर्ग से चलने वाली बड़ी ट्रेनों का सीधा कनेक्शन बिलासपुर रेलवे स्टेशन से कटने वाला है. दुर्ग रायपुर होकर गुजरने वाली 8 ट्रेनें अब बिलासपुर स्टेशन नहीं जाएंगी. इन ट्रेनों को उसलापुर से होकर चलाया जाएगा.

Etv Bharat
बिलासपुर से गुजरने वाली ट्रेनों के स्टॉपेज में बड़ा बदलाव

By

Published : Mar 16, 2023, 2:06 PM IST

रायपुर : रेलवे बोर्ड के फैसले के मुताबिक इन ट्रेनों का बिलासपुर की जगह उसलापुर स्टेशन पर रोका जाएगा.इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब बिलासपुर जाने के लिए उसलापुर में ही उतरना होगा. ट्रेनें 10 मिनट उसलापुर स्टेशन में रुकेंगी. रेलवे बोर्ड ने इन आठ ट्रेनों को दाधापारा बाइपास केबिन होते हुए सीधे उसलापुर से चलाने का फैसला लिया है. रेलवे के मुताबिक इस फैसले से बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर दबाव कम होगा . ट्रेनों को बिना किसी दिक्कत के सीधे रूट में चलाने में मदद मिलेंगी.

किन ट्रेनों में किया गया है बदलाव : रेलवे की ओर से जारी जानकारी के अनुसार छपरा-दुर्ग-छपरा (सारनाथ एक्सप्रेस), दुर्ग-भोपाल-दुर्ग (अमरकंटक एक्सप्रेस), दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग (संपर्क क्रांति एक्सप्रेस) और दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस बिलासपुर की जगह उसलापुर में रोकी जाएंगी. यह बदलाव 24 अप्रैल से लागू होगा. आपको बता दें कि उसलापुर बिलासपुर का उप नगरीय रेलवे स्टेशन है. इसे डेवलेप करने के लिए ही बड़ी ट्रेनों का परिचालन बिलासपुर की उसलापुर से किया जा रहा है.ताकि इस स्टेशन को योजनाबद्ध तरीके से विकसित किया जा सके.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में बिजली चोरी पर विभाग हुआ सख्त

जानिए कैसे बदलेगा अब ट्रेनों का समय :छपरा से दुर्ग आने वाली सारनाथ एक्सप्रेस 1 मई को उसलापुर स्टेशन 3.30 बजे पहुंचेगी और 3.40 बजे रवाना होगी. दुर्ग से रायपुर होकर भोपाल जाने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस 1 मई को 9 बजे पहुंचेगी और 9.10 को रवाना होगी. दुर्ग से रायपुर होते हुए निजामुद्दीन जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 25 अप्रैल को उसलापुर 2.50 बजे पहुंचेगी और 3 बजे रवाना होगी. ठीक इसी तरह इन ट्रेनों के वापसी का समय भी बदला गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details