छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में 28 ट्रेनें रद्द, रक्षा बंधन का त्योहार होगा प्रभावित ! - छत्तीसगढ़ में 28 ट्रेनें रद्द

इस बार भाई-बहन और रक्षाबंधन त्यौहार के बीच ट्रेन रोड़ा बन रहा है. दरअसल, छत्तीसगढ़ में इंटरलॉकिंग के कारण 28 ट्रेनें रद्द हो गई (trains canceled again due to interlocking in chhattisgarh) हैं.

trains canceled chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में ट्रेनें हुई कैंसल

By

Published : Jul 31, 2022, 6:08 PM IST

रायपुर:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में पिछले दो-तीन महीने से तीसरी लाइन, दूसरी लाइन और इंटरलॉकिंग सिस्टम का काम चल रहा है. जिसके कारण लगातार ट्रेनें कैंसिल हो रही है. बता दें कि रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है. ऐसे में अचानक ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इसी कड़ी में नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच ऑटो सिग्नलिंग, नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाना (trains canceled again due to interlocking in chhattisgarh ) है. जिसके कारण 1 अगस्त से 3 अगस्त तक 28 ट्रेनों को रद्द किया गया है. जबकि चार ट्रेनों को बीच से ही समाप्त कर दिया गया है.

रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्ट

  • 1 और 2 अगस्त 2022 को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल रद्द रहेगी.
  • 1 और 2 अगस्त 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी.
  • 1 और 2 अगस्त 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी.
  • 1 और 2 अगस्त 2022 को इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी.
  • 1 और 2 अगस्त 2022 को रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.
  • 2 और 3 अगस्त 2022 को इतवारी से छूटने वाली 08268 इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.
  • 1 और 2 अगस्त 2022 को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 1 और 2 अगस्त 2022 को कोरबा से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 1 और 2 अगस्त 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 2 और 3 अगस्त 2022 को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 1 अगस्त 2022 को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 2 अगस्त 2022 को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 1 और 2 अगस्त 2022 को टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 2 और 3 अगस्त 2022 को इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 1 अगस्त 2022 को कुर्ला से छूटने वाली 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 1 अगस्त 2022 को शालीमार से छूटने वाली 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 1 अगस्त 2022 को निजामुद्दीन से छूटने वाली 12808 विशाखापटनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 2 अगस्त 2022 को विशाखापटनम से छूटने वाली 12807 विशाखापटनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 1 अगस्त 2022 को निजामुद्दीन से छूटने वाली 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 3 अगस्त 2022 को रायगढ़ से छूटने वाली 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 1 अगस्त 2022 को अमृतसर से छूटने वाली 18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 2 अगस्त 2022 को कोरबा से छूटने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 1 अगस्त 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 4 अगस्त 2022 को भगत की कोठी से छूटने वाली 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 1 अगस्त 2022 को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 2 अगस्त 2022 को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 1 अगस्त 2022 को नांदेड़ छूटने वाली 12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 3 अगस्त 2022 को छूटने वाली 12768 संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

यह भी पढ़ें:जगदलपुर में लोहे की खदान किरंदुल जाने वाली ट्रेन 6 दिनों तक रद्द, ये है वजह

बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां:

  • 1 अगस्त 2022 को मुंबई से छूटने वाली गाड़ी 12105 मुंबई-गोंदिया एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन में ही समाप्त होगी.
  • 2 अगस्त 2022 को गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी 12105 गोंदिया-मुंबई एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन से ही मुंबई के लिए रवाना होगी.
  • 2 अगस्त 2022 को छत्रपति महाराज टर्मिनल से छूटने वाली गाड़ी 11039 छत्रपति महाराज टर्मिनल (मुंबई)-गोंदिया एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन में ही समाप्त होगी.
  • 3 अगस्त 2022 को गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी 11040 गोंदिया-छत्रपति महाराज टर्मिनल (मुंबई) एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन से ही रवाना होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details